इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वनडे की सबसे कम पारियों में पूरे किए हैं 5000 रन
आज हम आपको उन विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे के सबसे कम पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. चलिए जानते हैं सूची में कौन कौन है शामिल
वनडे में बतौर विकेटकीपर वेस्टइंडीज के शाई होप ने 111 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं.
किंटन डी कॉक ने वनडे में बतौर विकेटकीपर अपने 5000 रन 115 पारियों में पूरे किए थे.
एमएस धोनी ने ODI में बतौर विकेटकीपर अपने 5000 रन 135 पारियों में पूरे किए थे.
कुमार संगकारा ने वनडे में बतौर विकेटकीपर 5000 रनों का आंकड़ा 148 पारियों में पार किया था.
एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा बतौर विकेटकीपर 152 पारियों में हासिल किया था.
जॉस बटलर ने वनडे में 152 पारियों में 5000 रन बतौर विकेटकीपर पूरे किए.
एंडी फ्लावर ने वनडे में 160 पारियों में 5000 रनों का आंकड़ा बतौर विकेटकीपर हासिल किया था.
मुशफिकुर रहीम ने वनडे में 178 पारियों में वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया था.