T20 मुकाबलों में विकेटकीपरों ने उखाड़े सबसे अधिक स्टम्प, यहां देखें पूरी लिस्ट
आज हम आपको उन विकेटकीपरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 मुकाबलों में सबसे अधिक स्टंपिंग किया है. देखें लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने करियर में 98 टी20 मैच खेले हैं और 34 स्टंपिंग किया है.
उन्होंने एक ही मैच में सबसे ज्यादा कैच लेकर बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजने का कारनामा किया है.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 58 मैचों में 32 स्टंपिंग किए हैं.
बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने अब तक 102 टी20 मैच खेले हैं और 30 स्टंपिंग किए हैं.
अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 73 मैचों में 28 स्टंपिंग की है.
केन्या के इरफान करीम न अब तक 58 टी20 मैच खेले हैं और 24 स्टंपिंग किए हैं.
श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 20 स्टंपिंग की है.
वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन ने 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 20 स्टंपिंग की है.
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने 80 मैच खेलने के बाद 16 स्टंपिंग की है.