क्या खत्म हो जाएगा टेस्ट क्रिकेट? दक्षिण अफ्रीका ने अनकैप्ड को बनाया कप्तान, जानें रोहित शर्मा-एल्गर की राय

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया है. इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट आइकॉन डीन एल्गर ने भी इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

By AmleshNandan Sinha | January 3, 2024 7:00 AM

क्रिकेट में टी20 के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले समय में वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लगभग बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस मामले को लेकर गंभीर है और उसने दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंनियनशिप फाइनल का भी आयोजन कराया. भारत एक मात्र देश है जिसने दोनो बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन पिछले साल भारत में शानदार रहा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम फाइनल में भी पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सकी. जिस ऑस्ट्रेलिया को भारत ने लीग चरण में बुरी तरह हराया. उसी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए यह भुलने योग्य टूर्नामेंट रहा. अब टेस्ट क्रिकेट पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है.

दक्षिण अफ्रीका दौरा पर है भारतीय टीम

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. टीम के सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में बुधवार से दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी बी टीम की घोषणा की है, जिसमें करीब सात खिलाड़ी अनकैप्ड (जिसने अब तक एक भी इंटरनेशन मैच नहीं खेला) हैं. यहां तक कि कप्तान भी अनकैप्ड है. खिलाड़ियों को एसए20 लीग खिलाने के लिए बोर्ड ने यह निर्णय लिया, जिसकी क्रिकेट जगत में काफी आलोचना हो रही है.

Also Read: IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट को बचाना होगा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए गुहार लगाई है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने इसकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इतना तक कह दिया कि कि प्रसारकों के प्रभाव में आकर ऐसा किया जा रहा है, ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को बचाना बेहद मुश्किल होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों का कर्तव्य है क्योंकि यह अब भी इस खेल का सर्वोच्च प्रारूप है.

क्या कहा रोहित शर्मा ने

रोहित शर्मा से जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट अब भी वास्तविक चुनौती है और हम चाहते हैं कि इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें. लेकिन हर किसी की अपनी समस्याएं हैं जिनसे उन्हें निपटना है और उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि इसके पीछे कुछ कारण हैं.’ हालांकि, रोहित ने स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें. रोहित ने आगे कहा कि मैं नहीं जानता कि इसके (दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष खिलाड़ियों का चयन नहीं करना) पीछे क्या कारण हैं. टेस्ट क्रिकेट में आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहें लेकिन मैं नहीं जानता कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में आपस में क्या बातचीत हुई. जहां तक मेरा मानना है तो टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसमें आपको हर दिन चुनौती का सामना करना पड़ता है. टेस्ट क्रिकेट का हम सभी को बचाव करना चाहिए. यह एक या दो देशों की नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों की जिम्मेदारी है.

Also Read: IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों को होगी परेशानी! देखें केपटाउन की पिच रिपोर्ट

डीन एल्गर ने क्या कहा

दूसरे टेस्ट के लिए कार्यवाहक कप्तान बने डीन एल्गर का यह आखिरी टेस्ट मुकाबला है. एल्गर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल) कप्तान के नेतृत्व में न्यूजीलैंड दौरे पर तीसरी श्रेणी की टीम भेजने पर नाराजगी व्यक्त की. इस सलामी बल्लेबाज ने एसए20 की खातिर टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देने के बारे में कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं है. एल्गर ने कहा, ‘मेरा अब भी मानना है कि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य होगा और ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ियों से बातचीत करने पर पता चलता है कि वह भी इसी प्रारूप को प्राथमिकता देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट बिरादरी के नजरिए से यह स्थिति आदर्श नहीं है और मैं टेस्ट क्रिकेट को किस नजरिए से देखता हूं इस पर चर्चा करना न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम के लिए आदर्श नहीं हो सकती है.’

कौन होगा न्यूजीलैंड दौर पर दक्षिण अफ्रीका का कप्तान

नील ब्रांड न्यूजीलैंड के दौरे में टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे, जो खुद अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना इंटरनेशन डेब्यू करेंगे और एक कप्तान के रूप में भी डेब्यू करेंगे. ऐसा अब तक के क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों को एसए20 लीग में खेलने की अनुमति देकर न्यूजीलैंड के दौरे के लिए तीसरी श्रेणी की टेस्ट टीम का चयन किया है जिसमें सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. एसए20 की फ्रेंचाइजी टीमों का स्वामित्व आईपीएल टीम के मालिकों के पास है तथा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देने के फैसले की विश्व क्रिकेट में कड़ी आलोचना हो रही है.

Also Read: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज बाहर, जानें कारण

कौन हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी

न्यूजीलैंड दौरे के लिए अफ्रीका की टीम में कप्तान नील ब्रांड के अलावा रेनार्ड वान टोंडर, रुआन डी स्वार्ट, मिहलाली म्पॉन्गवाना, शेपो मोरेकी, शुआन वॉन बर्ग और क्लाइड फॉर्टुइन समेत सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम

नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्लाइड फॉर्टुइन, जुबैर हमजा, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पॉन्गवाना, डुआन ओलिवर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो.

Next Article

Exit mobile version