बुमराह के बिना Champions Trophy जीतने का चांस 30 फीसदी घट जाएगा, रवि शास्त्री की भविष्यवाणी
Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है, जबकि चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया.
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब आने के साथ ही भारत के खिताब जीतने की संभावनाएं सवालों के घेरे में हैं. स्टार तेज गेंदबाज और आईसीसी 2024 के पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अनिश्चितता मंडरा रही है. क्रिकेट के दिग्गज रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री का मानना है कि बुमराह की संभावित अनुपस्थिति भारत के अभियान को काफी कमजोर कर सकती है. भारत की जीत की संभावना लगभग 30-35 प्रतिशत तक कम हो सकती है. बुमराह को हाल ही में आईसीसी अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया.
टी20 वर्ल्ड कप जीत में बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान
बुमराह ने भारत के विजयी टी 20 वर्ल्ड कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन के कारण बुमराह खेल से बाहर हो गए. बुमराह को भारत की शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी अनुपस्थिति ने उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इस धाकड़ गेंदबाज की हुई टीम में इंट्री, अब अंग्रेजों की खैर नहीं
विराट कोहली के पास ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतने रन हैं पीछे
शास्त्री बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंतित
आईसीसी रिव्यू में बोलते हुए पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘बुमराह के फिट न होने से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना 30-35 फीसदी कम हो जाएगी. पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से डेथ ओवरों में जीत की गारंटी है. यह पूरी तरह से अलग खेल होता.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की चिंताओं को दोहराते हुए कहा कि हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का कार्यभार उनकी चोट का मुख्य कारण बना.
रिकी पोंटिंग ने शमी पर दिखाया भरोसा
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘टेस्ट सीरीज के लिए जब भारत ऑस्ट्रेलिया आया था तो मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि बुमराह के पास बैकअप के तौर पर शमी नहीं था और उन्हें अधिकतर भार उठाना पड़ा. शायद यही हुआ और शायद इसी वजह से बुमराह चोटिल हो गए. शायद उन्हें उस सीरीज़ में थोड़ी ज्यादा गेंदबाज़ी करनी पड़ी क्योंकि शमी टीम में नहीं थे.’ पोंटिंग का मानना है कि शमी की वापसी भारत के लिए सकारात्मक संकेत है.