19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s IPL: हजारों करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करेगी एक टीम, ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी के पास 40 cr का पर्स

Women's IPL 2023: BCCI को उम्मीद है कि महिला आईपीएल की हर एक फ्रेंचाइजी 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी. हर प्लेयर को इसमें खेलने के लिए अच्छी राशि मिल सकेगी. हर फ्रेंचाइजी के पास 35 से 40 करोड़ का पर्स होगा.

Women IPL 2023: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के धूम मचाने के बाद अब बीसीसीआई महिला आईपीएल ((Women’s IPL 2023) लाने जा रहा है, जिसके पहले संस्करण का आयोजन अगले साल 2023 में होगा. बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह भी पुरुष आईपीएल जितना ही सफल होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई महिला आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी से 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त कर सकता है. साथ ही महिला आईपीएल में होने वाले ऑक्शन में एक टीम के पास 40 करोड़ का पर्स हो सकता है.

हर एक फ्रेंचाइजी 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी

दरअसल, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि ‘हमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट सीरीज से जिस तरह का रेस्पॉन्स मिल रहा है, उसे आप देखो तो साफ पता चलेगा कि महिला क्रिकेट किस तरह बढ़ रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि हर एक फ्रेंचाइजी 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी. हर प्लेयर को इसमें खेलने के लिए अच्छी राशि मिल सकेगी. हर फ्रेंचाइजी के पास 35 से 40 करोड़ का पर्स होगा.’ इसका मतलब साफ है कि आईपीएल के माध्यम से अब महिला क्रिकेटर्स भी करोड़पति बनेंगी. ये महिला खिलाड़ियों के साथ इस खेल के लिए भी अच्छी खबर है.

Also Read: INDW vs AUSW: भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें कब-कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग XI
महिला आईपीएल ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए टेंडर

BCCI से मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्ट राइट्स अधिकारियों को क्लोज्ड बिड के माध्यम से बेचेगा. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से मीडिया अधिकारियों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. एक फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइस 400 करोड़ रूपये रखा गया है. मीडिया राइट्स टेंडर पूरा होने जाने के बाद बीसीसीआई टीमों के मालिकाना हक के लिए टेंडर निकालेगा. बीसीसीआई के पास विमेंस आईपीएल करवाने के लिए दो प्लान तैयार है. टेंडर 2023-27 की अवधि के लिए होंगे. इन टेंडर्स को खरीदने के लिए समय सीमा 31 दिसंबर तक है.

महिला आईपीएल में खेलेंगी 5 टीमें

बीसीसीआई को 5 महिला आईपीएल टीमों के लिए 6 से 8 हजार करोड़ रूपये का अनुमान है. बीसीसीआई ने पुरुष आईपीएल टीमों के मालिकों से भी इसको लेकर कहा है. हालांकि, बिडिंग प्रक्रिया सभी के लिए हैं. कोई भी इच्छुक इन्वेस्टर इसके लिए आ सकता है, जो बीसीसीआई द्वारा जारी की गई शर्तों को पूरा करता हो. बता दें कि महिला आईपीएल में कुल 5 टीमें खेलेंगी. इनके बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम में अधिकतम 18 प्लेयर्स होंगे, इसमें से 6 ही विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें