8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड के खिलाफ भी प्रयोग जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया, नजरें वर्ल्ड कप पर

भारतीय महिला टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. अब थाइलैंड के खिलाफ मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगी. उनकी नजरें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. और जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है टीम प्रबंधन उनका खेल देखना चाहता है.

सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी भारतीय टीम सोमवार को जब यहां महिला एशिया कप मुकाबले में मजबूत इरादों वाली थाईलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अंतिम एकादश में प्रयोग करना जारी रखने की होगी. भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मैचों में अलग-अलग अंतिम एकादश उतारी है ताकि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके जो अंतिम एकादश में नियमित तौर पर नहीं खेलते.

बल्लेबाजी क्रम में किया जा रहा है फेरबदल

बल्लेबाजी क्रम में लगातार फेरबदल किया जा रहा है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सातवें स्थान पर उतारा गया था. लेकिन यह कदम कारगर नहीं रहा और ‘नये लुक’ वाला मध्यक्रम दबाव में ढह गया, जिससे टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी से छह साल में पहली हार झेलनी पड़ी. लेकिन फिर भी टीम फेरबदल करना जारी रखेगी. पाकिस्तान से हारने बावजूद हालांकि भारतीय टीम ने अगले मैच में मजबूत वापसी की और सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन और मेजबान बांग्लादेश को परास्त किया.

Also Read: महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजों को आजमाना चाहती हैं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर
एकजुट दिख रही है टीम

भारतीय टीम एकजुट इकाई के तौर पर प्रदर्शन कर रही है और गेंदबाजी विभाग पूरे टूर्नामेंट के दौरान निरंतर रहा है जबकि बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायी है. भारत के बल्लेबाजी क्रम के लिये सबसे सकारात्मक चीज शेफाली वर्मा का फॉर्म में लौटना रही है। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा जो उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अहम होगा. स्मृति मंधाना ने भी टूर्नामेंट के दौरान कुछ रन बटोरे हैं.

हरमनप्रीत को लगी है हल्की चोट

कप्तान हरमनप्रीत कौर को हल्की चोट के कारण पिछले मैच में आराम दिया गया था जिससे देखना होगा कि वह टीम के अंतिम ग्रुप मैच में वापसी करेंगी या नहीं. चोट से वापसी कर रहीं जेमिमा रोड्रिग्स के लिये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है और वह शीर्ष स्कोरर बनी हुई हैं. दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से चमक बिखेरी है. यह स्पिन आल राउंडर बांग्लादेश की रूमाना अहमद और थाईलैंड की टी पुतावोंग के साथ सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाजों में शामिल हैं. इन तीनों ने आठ आठ विकेट झटके हैं.

Also Read: ICC Women’s Ranking: हरमनप्रीत कौर टॉप पांच में, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को भी मिला फायदा
ऋचा घोष का शानदार प्रदर्शन

ऋचा घोष ने टी20 टीम में खुद को शामिल करने के लिये मजबूत दावा पेश कर दिया है और यह युवा विकेटकीपर इसी लय को जारी रखना चाहेगी. थाईलैंड की बात की जाये तो टीम अच्छा खेल दिखा रही है, उसने अपने अंतिम तीनों मैच जीत लिये हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर भरी जीत शामिल है. थाईलैंड छह अंक से तालिका में इस समय चौथे स्थान पर चल रही है. टीम अंतिम सेमीफाइनल स्थान हासिल करने के लिये आखिरी प्रयास करने के लिये बेताब होगी. मेजबान बांग्लादेश चार अंक लेकर उससे पीछे बना हुआ है और टीम का एक मैच बाकी है. भारत आठ अंक से तालिका में शीर्ष पर है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, साबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे.

थाईलैंड : नारूइमोल चाईवाई (कप्तान), नटाया बूचाथम, नाथाकन चांथम, सुनिदा चतुरोंगरताना, ओनिचा कामचोम्फू, सुवानान खियाओतो, नानापट कोंचारोएंकई, सुलीपोर्ण लाओमी, बंथिडा लीफाथाना, फानिता माया, नांथिटा बूनसुखम, थिपाटचा पुथावोंग, चानिडा सुथिरूआंग, अफिसारा सुवानचोनराथी और सोर्णारिण थिपोच.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें