Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराने के बाद जमकर मनाया जश्न, देखें VIDEO

महिला एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में थाइलैंड की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की है. थाइलैंड ने ग्रुप चरण के मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. इस जीत के बाद थाइलैंड के खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. उनके जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | October 6, 2022 9:43 PM

थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में शानदार उलटफेर करते हुए गुरुवार को ग्रुप गेम में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. खेल जीतने के लिए 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, नत्थाकन चैंथम ने 51 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रोसेन कानोह ने मैच के अंतिम ओवर में एक महत्वपूर्ण चौका मारा. उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाकर सिलहट में थाईलैंड को अविश्वसनीय जीत दिलायी.

116 रन ही बना सका पाकिस्तान

थाईलैंड के लिए नट्टाया बूचथम ने विजयी रन बनाये. जीत के बाद थाईलैंड डगआउट में शानदार जश्न मनाया गया. सभी खिलाड़ी खुशी से मैदान में दौड़ पड़े. इससे पहले, सिदरा अमीन ने 64 गेंदों में 56 रन बनाये, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका. पाकिस्तान अपनी पूरी पारी में पांच विकेट गंवाकर केवल 116 रन तक पहुंच सका. सोर्नारिन टिप्पोच ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाये.

Also Read: Women’s Asia Cup: जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक से भारत ने यूएई को 104 रनों से रौंदा
एक गेंद शेष रहते जीता थाइलैंड

रन चेज में चैंथम ने नन्नापत कोंचरोएनकाई के साथ, पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की. इसके बाद टीम को मध्य क्रम के पतन का सामना करना पड़ा. जिसमें चनिदा सुथिरुआंग (0), कप्तान नारुमोल चायवाई (17), टिप्पोच (3) और फनिता माया (2) सस्ते में पवेलियन लौट गयीं. थाईलैंड एक समय 105/6 पर था. 8 गेंदों पर जीत के लिए 12 और रनों की जरूरत थी. कानोह ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर डायना बेग की गेंद पर चौका लगाकर दबाव को कम किया.


थाइलैंड को मिली पहली जीत

अब टीम को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी, जिसे टीम ने एक गेंद शेष रहते बना लिया. एशिया कप के मौजूदा संस्करण में यह थाईलैंड की यह पहली जीत है. वे तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान हार के बावजूद तीन मैचों में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत अब तक नहीं हारने वाली एकमात्र टीम होने के नाते तालिका में शीर्ष पर कायम है.

Next Article

Exit mobile version