Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप में भारत का मुकाबला मंगलवार को नेपाल से हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह भारत का ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला है. भारत ने इससे पहले अपने दो मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला जीतकर भारत अंक तालिका मे टॉप पर बने रहना चाहेगा. हरमनप्रीत कौर की जगह पर आज के मुकाबले में स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा से टीम को एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. भारत ने अब तक सभी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है. कौर और शेफाली ने अपने प्रदर्शन के दम पर आईसीसी रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नेपाल महिला (प्लेइंग इलेवन) : समझाना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल.
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन) : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी.
भारत की जीत की दुआ कर रहा होगा पाकिस्तान
ग्रुप ए में पाकिस्तान ने भी अपने दो मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान दुआ कर रहा होगा कि आज भारत नेपाल को हरा दे. अगर नेपाल भारत को बड़े अंतर से हरा देता है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. हालांकि भारतीय टीम का अब तक का जैसा प्रदर्शन रहा है, इसकी उम्मीद कम ही है कि नेपाल जैसी टीम भारत को टक्कर दे पाएगी. भारत अपने ग्रुप चरण को शानदार ढंग से समाप्त करना चाहेगा. इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय महिला टीम : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, उमा छेत्री, आशा शोभना
नेपाल की महिला टीम : समझाना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मारासिनी, राजमती ऐरी, ममता चौधरी, डॉली भट्टा, सबनम राय.
Sports Trending News