Women’s Asia Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

Women's Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला शुक्रवार को शात सात बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के लिए बेताब होंगी. दोनों टीमों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर सभी की निगाहें होंगी.

By AmleshNandan Sinha | July 19, 2024 3:05 PM

Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 के दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टक्कर शाम 7 बजे से देखने को मिलेगी. क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम जीत से आगाज करने मैदान पर उतरेगी और डिफेंडिंग चैंपियन ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगी. वैसे भी भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. कुछ भी हो भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है. बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन तो देखने को मिलेगा ही, लेकिन असली मुकाबला गेंदबाजी आक्रमण के बीच होगा.

रेणुका सिंह : विकेट लेने वाली मशीन

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई 28 वर्षीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह करेंगी. 2022 में ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली रेणुका ने भारत के लिए 53 सफेद गेंद मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने भारत की अगुआई करते हुए विकेट लेने की अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन किया था. हरमनप्रीत कौर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी अपनी इस तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी.

IND vs PAK, Women’s Asia Cup 2024: मैच से पहले जानें दांबुला के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Women’s Asia Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन भारत का पहला मैच आज पाकिस्तान से

श्रेयांका पाटिल : उभरती हुई विकेट लेने वाली गेंदबाज

भारतीय टीम में उभरती हुई प्रतिभा श्रेयंका पाटिल ने अपनी ऑफ स्पिन और टाइट लाइन बनाए रखने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया है. घरेलू स्तर पर तेजी से आगे बढ़ने वाली श्रेयंका पाटिल की महत्वपूर्ण विकेट लेने की क्षमता उन्हें इस मैच में देखने लायक गेंदबाजों में शामिल करती है.

दीप्ति शर्मा : ऑलराउंड मास्टर

दीप्ति शर्मा केवल एक स्पिनर नहीं एक शानदार बल्लेबाज भी हैं. 26 साल की इस ऑलराउंडर ने एक चौंका देने वाली उपलब्धि हासिल की है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला हैं. रन फ्लो को नियंत्रित करने और फ्लाइट, टर्न और अपनी मशहूर गुगली से बल्लेबाजों को चकमा देने की उनकी क्षमता पाकिस्तान के मध्यक्रम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. दीप्ति की बाएं हाथ की बल्लेबाजी उनके शस्त्रागार में एक बड़ा हथियार है, जो उन्हें वास्तव में एक मूल्यवान खिलाड़ी बनाता है.

निदा डार : अनुभवी खिलाड़ी

पाकिस्तान की कप्तान निदा डार अपने अनुभव के दम पर आज भी सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बनी हुई हैं. 37 वर्षीय निदा डार पाकिस्तान के आक्रमण में अनुभव का मिश्रण लेकर आती हैं. गेंदबाजी में निदा डार नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे मैच के दौरान महिला टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. वह वनडे और टी20आई में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. उनकी तेज ऑफ स्पिन गेंदें और पावर-हिटिंग क्षमताएं उन्हें पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाती हैं.

ओमैमा सोहेल : बाधाओं को तोड़ती युवा खिलाड़ी

27 वर्षीय ओमैमा सोहेल पाकिस्तानी महिला क्रिकेट में उभरती हुई ऑलराउंडर हैं, जो अपने दाएं हाथ की बल्लेबाजी और दाएं हाथ की ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं. ओमैमा सोहेल नई गेंद को दोनों दिशाओं में घुमाने में माहिर हैं. अपनी इसी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए वह गेंद को सीमाओं को पार करने में कामयाब होती हैं. गेंद से घरेलू टूर्नामेंटों में उन्होंने अनुभवी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.

सैयदा अरूब शाह : मिस्ट्री स्पिनर

20 वर्षीय सैयदा अरूब शाह पाकिस्तानी महिला क्रिकेट में एक होनहार युवा प्रतिभा हैं. वह अपनी लेग-स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं. 2019 में मात्र 15 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए उन्होंने मैदान पर अपने कौशल और संयम का अद्भुत परिचय दिया है. अरूब की लेग-स्पिन में बल्लेबाजों को चकमा देने की कला उन्हें खास बनाती है. महिला एशिया कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

कहां देख सकते हैं फ्री में मुकाबला
महिला एशिया कप 2024 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. फैंस भारत और पाकिस्तान मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर फ्री में देखा जा सकता है.

हार्दिक – नताशा ने किया अलग होने का फैसला

Next Article

Exit mobile version