23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup Final 2024: भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रनों का लक्ष्य, मंधाना का अर्द्धशतक

Women's Asia Cup Final 2024: भारतीय महिला टीम ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. भारत आठवीं बार इस खिताब को जीतने का प्रयास करेगा.

Women’s Asia Cup Final 2024: भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की और पावर प्ले में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. सातवें ओवर में शेफाली वर्मा 16 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. लेकिन मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंद पर 60 रन बनाए.

नहीं चला हरमनप्रीत कौर का बल्ला

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं उमा छेत्री भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उन्होंने 7 गेंद पर 9 रन बनाए. नौवें ओवर में छेत्री का विकेट गिरा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निराश किया और वह 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गईं. कौर के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स मंधाना का साथ देने क्रीज पर आईं. उन्होंने कुछ बड़े शॉट दिखाए और रनों की गति को तेज करने का प्रयास किया. इस प्रयास में रोड्रिग्स 16 गेंद पर 29 रन बनाकर रन आउट हो गई. इसके बाद मंधाना भी पवेलियन लौट गईं.

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

नोएडा में खेला जाएगा AFG vs NZ के बीच एकमात्र टेस्ट, देखें पूरा शेड्यूल

ऋचा घोष ने फिर खेली कमाल की पारी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और डेथ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. उन्होंने 14 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कविशा दिहारी रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए. प्रबोधनी, सचिनी निसांसला और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. श्रीलंका को ट्रॉफी जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन) : विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन) : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें