16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup: वर्षा बाधित मैच में भारत ने मलेशिया को 30 रन से हराया, डी एंड एल मेथड से हुआ फैसला

महिला एशिया कप 2022 में सोमवार को भारत ने मलेशिया को 30 रनों से हरा दिया है. यह भारत की दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को हराया था. पहले नंबर पर पाकिस्तान है. बारिश की वजह से आज पूरा मैच नहीं खेला जा सका. अंपायरों ने डकवर्थ और लुईस पद्धति से भारत को विजेता घोषित किया.

सिलहट : सलामी बल्लेबाज सबिनेनी मेघना ने शीर्ष क्रम में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने सोमवार को यहां एशिया कप के बारिश से बाधित मैच में मलेशिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 30 रन से हराया. उप कप्तान स्मृति मंधाना की जगह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेघना ने 53 गेंदों पर 69 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है.

पहली पारी में भारत ने बनाये 181 रन

इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मलेशिया जब 5.2 ओवर में दो विकेट पर 16 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया और उस समय डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से बराबरी का स्कोर 46 रन था. इस जीत से भारत अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Also Read: ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर, स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान
शेफाली वर्मा ने बनाये 46 रन

पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज है. इससे पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद मेघना शुरू से ही मलेशियाई गेंदबाजों पर हावी हो गयी. उन्होंने प्रत्येक ओवर में चौके जड़े और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले. इससे भारत पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाने में सफल रहा. अपने तूफानी तेवरों के लिए मशहूर शेफाली वर्मा ने 46 रन बनाये लेकिन अपनी इस पारी के दौरान भी वह पूरे रंग में नहीं दिखी. शेफाली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रही हैं.

14 रन के स्कोर पर मेघना को मिला था जीवनदान

मेघना जब 14 रन पर खेल रही थी तब मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंगम (36 रन देर दो विकेट) ने उनका कैच छोड़ा जो मलेशिया को महंगा पड़ा. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. मलेशिया का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं था और एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी. दुरईसिंगम ने हालांकि आखिर में मेघना का महत्वपूर्ण विकेट लिया. अब तक केवल मेघना की सहयोगी की भूमिका निभा रही. शेफाली ने दो छक्के जड़े लेकिन वह पहले की तरह रन प्रवाह कायम रखने में असफल रही.

Also Read: Women’s Asia Cup: 53 गेंद पर 76 रन बनाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने जीत के बाद बताया क्या था प्लान
विकेटकीपर रिचा घोष ने बनाये 33 रन

रिचा घोष को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 रन की प्रवाहमय पारी खेली. शेफाली को 17 वर्षीय नूर दानिया स्यूहादा (नौ रन देकर दो विकेट) ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर किरण नवगीरे (शून्य) को पवेलियन भेजा. यदि रिचा को 31 रन के निजी योग पर जीवनदान नहीं मिलता तो इस स्पिनर के नाम तीन विकेट दर्ज होते. इसके बाद जब मलेशियाई पारी शुरू हुई तो भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (10 रन देकर एक विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (छह रन देकर एक विकेट) ने बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले सलामी बल्लेबाज विनिफ्रेड दुरईसिंगम (शून्य) और वान जूलिया (एक) को आउट कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें