10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup: मलेशिया पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत, शेफाली वर्मा पर होगी निगाहें

सोमवार को महिला एशिया कप में भारत का मुकाबला कमजोर मलेशिया से होने वाला है. भारत इसे एक अभ्यास मैच की तरह लेगा और बड़ी जीत हासिल करना चाहेगा. मलेशिया को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने नौ विकेट से हराया है. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका पर शानदार जीत से की है.

श्रीलंका पर जीत से अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करने वाली भारतीय टीम महिला एशिया कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को कमजोर मलेशिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. इसमें सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को यह मैच नेट अभ्यास की तरह लेना चाहिए क्योंकि मलेशिया की टीम को पहले मैच में पाकिस्तान ने नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

पिछले मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया

जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारी से भारत ने पहले मैच में श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की थी और अब टीम की निगाह अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मैच अभ्यास हासिल करने पर होगी. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रही शेफाली वर्मा इस मैच से फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगी. इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल मार्च से टी20 में कोई अर्थशतक नहीं लगाया है.

शेफाली से बड़ी पारी की उम्मीद

शेफाली ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दो अच्छी पारियां खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड दौरे में उनका बल्ला नहीं चल पाया था जहां वह चार पारियों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पायी थीं. इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन साल हो गये हैं लेकिन उनके खेल में निरंतरता का अभाव है. उनका फुटवर्क अच्छा नहीं है और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाया था. मलेशिया की गेंदबाजी कमजोर है और शेफाली अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी.

जेमिमा रोड्रिग्स शानदार फॉर्म में

रोड्रिग्स ने पिछले मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी जबकि हरमनप्रीत कौर भी अच्छी लय में दिख रही हैं. पिछले मैच में नाकाम रही स्मृति मंधाना भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेगी. भारत के लिए यह टूर्नामेंट प्रयोग करने की दृष्टि से अच्छा मंच है और सोमवार को होने वाले मैच में किरण नवगीरे जैसी नये खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. गेंदबाजी में सही संयोजन तैयार करना भी भारतीय टीम का लक्ष्य होगा.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.

मलेशिया : विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, आइना नजवा, आइना हमीजा हाशिम, इस्या एलीसा, धनुसरी मुहुनन, जमहीदया इंतान, माहिरा इज्जती इस्माइल, नूर हयाती ज़कारिया, नूर अरियाना नात्स्या, नूर दानिया स्यूहादा, नुरिलिया आजमी, एल्सा, साशा हंटर, वान जूलिया.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें