Women’s Asia Cup: 53 गेंद पर 76 रन बनाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने जीत के बाद बताया क्या था प्लान
महिला एशिया कप 2022 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रन बनाये. आज विकेट पर काफी टर्न था. ऐसे में जेमिमा ने बताया कि उन्होंने इससे निपटने के लिए क्या तैयारी की थी. उन्होंने हरमनप्रीत कौर के साथ अच्छी साझेदारी की.
भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शनिवार को महिला एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी मैच विजेता पारी का श्रेय इस टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु की इसी तरह की ‘टर्न’ लेती पिच पर की गयी तैयारियों को दिया. कलाई की चोट से वापसी करने वाली जेमिमा अब पूरी तरह फिट हैं, वह इस चोट के करण हाल में इंग्लैंड श्रृंखला में नहीं खेल पायी थीं. उन्होंने 11 चौके और एक छक्के की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय में करियर की सर्वश्रेष्ठ 76 रन की पारी से भारत को 41 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.
जेमिमा ने की थी ऐसी तैयारी
जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच के बाद कहा, ‘विकेट मुश्किल था, यह धीमा था और टर्न नहीं ले रहा था लेकिन फिर इसने टर्न लेना शुरू कर दिया. लेकिन मैंने इसके लिए अच्छी तैयारी की थी. यहां तक कि बेंगलुरु में मैंने धीमे और टर्निंग विकेट की मांग की थी. वहां की तैयारी से मदद मिली.’ चोट के करण लंबे समय (छह हफ्ते) तक वह बल्ला नहीं छू पायी थीं और इसके बाद वह खेलने के लिये बेताब थीं. उन्होंने कहा, ‘जो चीज मुझे सबसे पसंद है, वही नहीं कर पाना काफी मुश्किल भरा थ. लेकिन सभी ने मेरी मदद की. वापसी करके भारत के लिये खेलने से बढ़कर कुछ नहीं.’
Also Read: Women’s Asia Cup 2022: भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया, जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा अर्धशतक
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
उन्होंने साथ ही कहा, ‘हम इस जीत से सकारात्मक चीजें सीखेंगे. गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया और टीम में हर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया.’ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम ने स्कोर में 20 रन कम बनाये लेकिन उन्हें लगता है कि यह सीखने की प्रकिया थी. उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन उन महत्वपूर्ण रन आउट के साथ हमने विकेट हासिल करना जारी रखा. हम खुश हैं कि हमारी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, विशेषकर दीप्ति शर्मा ने.’
कप्तान हरमनप्रीत ने कही यह बात
हरमनप्रीत ने कहा, ‘महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद और मेरा विकेट गिरने के बाद हमारा स्कोर 20 रन कम रह गया था. अगर मैंने और जेमी ने खेलना जारी रखा होता तो हम 200 रन तक पहुंच सकते थे. लेकिन बतौर टीम यह सीखने की प्रक्रिया है.’ इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में अपनी शानदार शुरुआत की है.
Also Read: महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजों को आजमाना चाहती हैं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर