Women’s T20 Asia Cup 2022: हरमनप्रीत कौर करेगी भारतीय टीम का नेतृत्व, 7 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंत
Women's T20 Asia Cup 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में महिला टीम इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी.
अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला टी-20 एशिया कप (Women’s T20 Asia CUP) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में महिला टीम इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी. बता दें कि BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए उसी 15 सदस्यीय टीम पर भरोसा जताया है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला में भाग लिया था. वहीं भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
7 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा मुकाबला
एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है. भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा. फिर भारतीय टीम 3 अक्टूबर को मलेशिया और 4 अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी. वहीं 7 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी.
Also Read: IND vs AUS T20 Series: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, बने जीत के हीरो
Women’s T20 Asia Cup 2022: भारतीय टीम स्कवॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर
I am extremely delighted to announce the schedule for the 8th edition of the #WomensAsiaCup 2022 @ACCMedia1
Get set for some amazing matches & watch the women create history starting 1st October, with the final showdown on 15th October#PlayBeyondBoundaries #ACC #GetReadyForEpic pic.twitter.com/ifj43xzBs0— Jay Shah (@JayShah) September 20, 2022
Women’s T20 Asia Cup 2022: यहां देखें पूरा शेड्यूल
1 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम थाईलैंड, भारत बनाम श्रीलंका.
2 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम यूएई.
3 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम मलेशिया.
4 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम थाईलैंड, भारत बनाक यूएई.
5 अक्टूबर – यूएई बनाम मलेशिया.
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम थाईलैंड, बांग्लादेश बनाम मलेशिया.
7 अक्टूबर – थाईलैंड बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान.
8 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम मलेशिया, भारत बनाम बांग्लादेश.
9 अक्टूबर – थाईलैंड बनाम मलेशिया, पाकिस्तान बनाम यूएई.
10 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम थाईलैंड.
11 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम यूएई, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका.
13 अक्टूबर – पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल.
15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला.