आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद दिया. जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष ने हार के मुंह से जीत छीन ली. जेमिमा ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली और विजयी चौका उनके ही बल्ले से निकाला. उनका भरपूर साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने दिया. ऋचा ने नाबाद नाबाद 31 रन बनाये. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 33 गेंद में 58 रन की अटूट साझेदारी की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने एक खराब शुरुआत के बाद भी कप्तान बिस्माह मरूफ के नाबाद 68 रन की पारी के दम पर 20 ओवरों में 149 रन जोड़े. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान मरूफ के अलावा आयशा नसीम ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की. इस लक्ष्य को भारत ने 19 ओवर में हासिल कर लिया.
Also Read: WPL Auction: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा के लिये 1 करोड़ रुपये से अधिक बोली की उम्मीद
जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 38 गेंपर अपनी नाबाद 53 रनों की पारी में 8 चौके जड़े. इस बीच ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े. एक समय टीम इंडिया दबाव में आ गयी थी जब युवा शेफाली वर्मा का कैच स्ट्रेट बाउंड्री पर नशरा संधू की गेंद पर सिदरा अमीन ने पकड़ा. तब तक शेफाली ने 25 गेंद पर 33 रन बना लिये थे. वह शानदार लय में नजर आ रही थी.
जेमिमा रोड्रिग्ज ने न केवल अपनी टीम को जीत दिलायी, बल्कि विजयी चौका लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस तरह भारत ने टी20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. यह टी20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य पीछा करने में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी 33 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर आउट हुईं. पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये.