केपटाउन : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 13 फरवरी को करेगी. भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है. मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी.
आईसीसी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने कहा कि स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. हम अब तक यह नहीं कह सकते है कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी थीं. वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थीं.
Also Read: Women’s Asia Cup: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम किया यह बड़ा टी20 रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी. उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी. भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है. भारत का दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा.
अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में भारत को 18 फरवरी को इंग्लैंड का सामना करना पड़ेगा. भारत का चौथा मुकाबला 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ होगा. इस वैश्विक टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जायेगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 फरवरी को खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जायेगा. दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कैप्टाउन में खेले जायेंगे.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डेय.
रिजर्व : सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.
नोट : पूजा वस्त्राकर का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा.