Loading election data...

Women’s T20 Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने, देखें पूरा शेड्यूल

महिला टी20 एशिया कप 1 से 16 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मलेशिया ने अपनी टीम स्कवॉड की घोषणा कर दी है. जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मेजबान बांग्लादेश की टीमों का एलान होना बाकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 2:36 PM

महिला टी-20 एशिया कप अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने जा रहा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी. वहीं टीम इंडिया 7 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला

महिला टी20 एशिया कप 1 से 16 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मलेशिया ने अपनी टीम स्कवॉड की घोषणा कर दी है. जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मेजबान बांग्लादेश की टीमों का एलान होना बाकी है. बता दें कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है. वहीं महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.


Also Read: IND vs SA: भारत के खिलाफ T20 और ODI सीरीज खेलने केरल पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम, देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम स्कवॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे.

पाकिस्तानी टीम स्कवॉड

बिस्माह मारूफ (कप्तान), आमीन अनवर, आलिया रियाज, आएशा नसीम, डायना बेग, कैनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहैल, सदफ शामस, सादिया इकबाल, सिबरा आमिन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन.

श्रीलंकाई टीम स्कवॉड

चमारी अटाबट्टू (कप्तान), हसिनि परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीषा दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यांगा, ओषधी रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथानंदा, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अछिनि कुलासूरिया और तारिका सेवांदी.

Also Read: IND vs AUS 3rd T20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा
मलेशिया टीम स्कवॉड

विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास इलिसा (उपकप्तान), सशा आजमी, ऐस्या इलीसा, आइना हमीजा हाशमी, एलसा हंटर, जमाहिदया इंटन, माहिराह इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुश्री महुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिलया नतास्या, नूर अरिन्ना नत्स्या, नूर दानिया स्यूहदा और नूर हयाति जकारिया.

यहां देखें पूरा शेड्यूल 

एक अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम थाईलैंड, भारत बनाम श्रीलंका.

दो अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम यूएई.

तीन अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम मलेशिया.

चार अक्टूबर – श्रीलंका बनाम थाईलैंड, भारत बनाक यूएई.

पांच अक्टूबर – यूएई बनाम मलेशिया.

छह अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम थाईलैंड, बांग्लादेश बनाम मलेशिया.

सात अक्टूबर – थाईलैंड बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान.

आठ अक्टूबर – श्रीलंका बनाम मलेशिया, भारत बनाम बांग्लादेश.

नौ अक्टूबर – थाईलैंड बनाम मलेशिया, पाकिस्तान बनाम यूएई.

10 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम थाईलैंड.

11 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम यूएई, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका.

13 अक्टूबर – पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल.

15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला.

Next Article

Exit mobile version