Women’s T20 Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ कल पहले मैच से अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय महिला टीम
महिला टी-20 एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार (1 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
Women’s T20 Asia Cup 2022: महिला टी-20 एशिया कप अगले महिने (1 अक्टूबर) से बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने जा रहा है. जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा. वहीं टीम इंडिया 7 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. बता दें कि भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से वनडे सीरीज अपने नाम की है.
भारत ने 2004 से एशिया कप में हर बार जीता है खिताब
पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़कर भारत ने 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हर बार खिताब जीता है. उसने वनडे प्रारूप में चार जबकि टी20 प्रारूप में दो खिताब हासिल किए हैं. एशिया कप को 2012 में वनडे से टी20 प्रारूप में तब्दील कर दिया गया था. भारत तब से दो बार इसमें विजेता रहा जबकि 2018 में पिछले टूर्नामेंट में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. कोविड-19 के कारण चार साल बाद आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगी. बता दें कि पिछला टूर्नामेंट बांग्लादेश में 2020 में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
I am extremely delighted to announce the schedule for the 8th edition of the #WomensAsiaCup 2022 @ACCMedia1
Get set for some amazing matches & watch the women create history starting 1st October, with the final showdown on 15th October#PlayBeyondBoundaries #ACC #GetReadyForEpic pic.twitter.com/ifj43xzBs0— Jay Shah (@JayShah) September 20, 2022
Also Read: IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, 2 अक्टूबर को होगा मुकाबला
शानदार फॉर्म में है भारतीय टीम
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज 3-0 से क्लीनस्वीप करके दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है तो कप्तान हरमनप्रीत शानदार फॉर्म में है जबकि स्मृति मंधाना भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है लेकिन शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना और दयालन हेमलता को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम में वापसी की है. ऋचा घोष भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था. भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति के कंधों पर होगी.
15 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला
टूर्नामेंट में कुल सात टीम भारत, पाकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान बांग्लादेश भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम राउंड रोबिन प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेगी और इस तरह से छह मैच खेलेगी. लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली चार टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. वहीं महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.
Also Read: Photos: PM मोदी ने किया 36th National Games का शुभारंभ, खिलाड़ियों को दिए जीत का मंत्र
भारतीय टीम स्कवॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.
श्रीलंका टीम स्कवॉड
चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता माधवी, मदुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशानी नुथ्यंगना, रश्मी शेहानी सिल्वा, थारिका सेवंडी. (भाषा इनपुट)