Women’s T20 Asia Cup: एशिया कप में आज मलेशिया से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब और कहां देखें मैच

महिला टी20 एशिया कप में आज (3 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम मलेशिया का सामना करेगी. मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर अभियान की शानदार शुरुआत कर चुकी है. यहां जानें कब और कहां देखें लाइव मैच.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 12:00 PM
an image

Women’s T20 Asia Cup 2022: बांग्लादेश के सिलहट में खेले जा रहे महिला टी20 एशिया कप में आज (3 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम मलेशिया (INDW vs MLYW) से भिड़ेगी. यह मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम शनिवार (1 अक्टूबर) को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर अभियान की शानदार शुरुआत कर चुकी है. जबकि मलेशिया को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के हाथों 9 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आइए जानते है कैसी होगी टीम और कब और कहां देखें मैच लाइव.

भारतीय टीम प्रवल दावेदार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक 6 बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुकी है. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया को टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साल 2004 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार ही अपने नाम कर सकी है. बता दें कि पिछले मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स की 53 गेंद पर 76 रन और हरमनप्रीत की 30 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके बदौलत टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया. इस मैच में भी भारतीय फैंस को उनसे ऐसी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

Also Read: IND vs SA: विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
यहां देखें लाइव

भारत-मलेशिया टी20 मैच आज दोपहर 1 बजे शुरू होगी. सिलहट में खेले जा रहे इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. वहीं आप इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार चैनल पर भी देख जा सकते हैं.

भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.

Also Read: IND vs SA: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें
मलेशिया टीम

विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास इलिसा (उपकप्तान), सशा आजमी, ऐस्या इलीसा, आइना हमीजा हाशमी, एलसा हंटर, जमाहिदया इंटन, माहिराह इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुश्री महुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिलया नतास्या, नूर अरिन्ना नत्स्या, नूर दानिया स्यूहदा और नूर हयाति जकारिया.

Exit mobile version