19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 Asia Cup: आज थाईलैंड से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब-कहां देखे मैच, प्लेइंग XI

महिला एशिया कप 2022 में आज भारत महिला और थाईलैंड महिला के बीच टूर्नामेंट का 19वां मैच खेला जााएगा. महिला एशिया कप के भारत महिला पहली बार थाईलैंड महिला से भिड़ेगी. मैच से पहले यहां जाने वेदर-पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

Women’s T20 Asia Cup: बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला टी20 एशिया कप में आज (10 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम का मुकाबला थाईलैंड से होगी. यह मैच सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी भारतीय टीम थाईलैंड के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मैचों में अलग-अलग टीम उतारी है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.

भारत vs थाईलैंड, टॉप पर टीम इंडिया

भारत महिला इस समय महिला टी20 एशिया कप के अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि थाईलैंड महिला वर्तमान में अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. भारत महिला ने महिला एशिया कप में अबतक खेले गए पांच मैचों में से 4 मैच जीते हैं जबकि थाईलैंड की महिलाओं ने भी इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले जहां वे 3 मैच जीतने में सफल रहीं. बता दें कि स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले मैच में बांग्लादेश को 59 रन से हराकर एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Also Read: IND vs SA: जीत के बाद शिखर धवन ने क्यों दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को कहा धन्यबाद? टीम के प्रदर्शन से खुश
Also Read: Ind vs Thai Live Women’s T20: थाईलैंड की बल्लेबाजी शुरू, स्कोर- 6/0 (1.4)
वेदर-पिच रिपोर्ट

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलने उम्मीद है. मैच में तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि 87% आर्द्रता बनी रहेगी और हवा की गति 2 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

भारत महिला संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीर, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

Also Read: IND vs SA 2nd ODI: श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक, ईशान ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, बने जीत के हीरो
थाईलैंड महिला संभावित प्लेइंग XI

नारुमोल चायवाई (कप्तान), नट्टाया बूचथम, सोर्ननारिन टिप्पोच, चनिदा सुथिरुआंग, नत्थाकन चैंथम, नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), ओनिचा कामचोमफू, रोसेन कानोह, थिपाचा पुथावॉन्ग, फन्निता माया, बन्थिडा लीफथाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें