Women’s T20 WC: आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल, जानें संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स
ENGW vs SAW Playing XI: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में आज (24 फरवरी) इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी. इंग्लैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है.
ENGW vs SAW Women’s T20 WC Semifinal: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज (24 फरवरी) इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. एक तरफ इंग्लैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है, तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मेजबान टीम इंग्लैंड के विजयी रथ को रोक कर फाइनल में एंट्री करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड ने अब तक प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में अब तक इंग्लिश टीम अजेय रही है. हीथर नाइट की टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन से हराया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार ग्रुप मैचों में से 2 जीते और 2 हारे. अफ्रीकी टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली तो उसे पहले मैच में श्रीलंका ने 3 रन से और तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया. ऐसे में इंग्लैंड की टीम अफ्रीकी टीम पर हावी नजर आ रही है.
कब और कहां देखें लाइव?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, जानें किसे मिलेगी कमान
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
डेनी वॉयट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नैट सिवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), सोफी एक्लस्टोन, कैथरीन ब्रंट, साराह ग्लेन, चार्ली डीन, फ्रेया डेविस.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
लौरा वॉल्वार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मैरिजाने काप, सुने लूस (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, नाडिने डि क्लर्क, सिनालो जाफ्टा, शबनीम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.