Women’s T20 World Cup: आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी भारतीय टीम, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

IND W vs WI W Playing XI: भारतीय महिला टीम आज (15 फरवरी) टी20 विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. ऐसें में आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

By Sanjeet Kumar | February 15, 2023 9:39 AM

Women’s T20 World Cup IND W vs WI W: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज (15 फरवरी) अपने दूसरा मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विश्व कप में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर विजयी आगाज किया है. वहीं वेस्टइंडीज टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. एक तरफ टीम इंडिया इस मैच में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं कैरेबियाई टीम इस मैच में विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी. लेकिन भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं होगी. ऐसे में आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स और संभावित प्लेइंग XI.

भारत से जीत को तरसती वेस्टइंडीज की टीम

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच अब तक खेले गये टी20 मैचों को देखे तो टीम इंडिया कैरेबियाई टीम पर हावी नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं. जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 8 मैचों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच अगर टी20 विश्व कप आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इनमें से एक मैच भारत ने और एक मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. नंबर 2019 से वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं जीत पाई है.

भारत संभावित प्लेइंग XI

यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव

Also Read: IND vs AUS: 100वां टेस्ट खेलने से पहले चेतेश्वर पुजारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं.
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI

आरएस विलियम्स, चेडियन नेशन, स्टैफनी टेलर, हेले मैथ्यूज (कप्तान), चिनले हेनरी, जैदा जेम्स, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, अफी फ्लेचर, शकीरा सेलमैन, एसएस कॉनेल

कब और कहां देखें लाइव?

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 15 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.

Next Article

Exit mobile version