Women’s U19 World Cup Final: फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें लाइव
IND W vs ENG W U19 World Cup Final: अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में भारतीय समयानुसार शाम 5.15 बजे शुरू होगा.
IND vs ENG Women’s U19 T20 World Cup Final: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में भारतीय समयानुसार शाम 5.15 बजे शुरू होगा. इससे पहले शुक्रवार को सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हराया. अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अबतक सिर्फ एक मैच गंवाया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं भारत ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है. ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उसका पलड़ा भारी लगता है. हालांकि, इंग्लैंड टीम को कम आंकना गलत होगा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस और एलेक्स स्टोनहाउस ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं फाइनल मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया को श्वेता सहरावत और पार्शवी चोपड़ा से उम्मीदें होंगी. खास बात यह है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी भारत की श्वेता सहरावत है. श्वेता ने 6 मैचों में 192 रन बनाये हैं.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल रविवार, 29 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5.15 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस 30 मिनट पहले यानी 4.45 पर होगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी.
Also Read: Hockey World Cup 2023 Final: बेल्जियम और जर्मनी के बीच होगी खिताबी जंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव
भारतीय टीम स्क्वॉड
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री