Loading election data...

Women’s U19 World Cup: भारत ने रचा इतिहास, महिला टीम ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप, 5 करोड़ का इनाम देगा BCCI

Women's U19 World Cup- भारतीय महिला अंडर19 टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराया. भारतीय गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 68 रनों पर रोक दिया और बाद में 14 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर जीत दर्ज की.

By AmleshNandan Sinha | January 29, 2023 7:54 PM

Women’s U19 World Cup 2023: भारतीय महिला अंडर19 टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता है. सीनियर महिला टीम तीन बार फाइनल में पहुंची जरूर लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पायी थी. अंडर19 महिला टीम ने यह जो वर्ल्ड कप जीता है, यह पहला संस्करण है. शेफाली वर्मा के अनुभव का फायदा पूरी टीम को मिला और देश की बेटियों ने यह कमाल कर दिखाया. भारत ने यह मुकाबला एकतरफा जीता है. BCCI के सचिव जय शाह ने 5 करोड़ के इनाम की घोषणा की है.

गेंदबाजों ने किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में रखा. एक रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा. भारत की ओर से तितस साधू, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट चटकाये. मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक सफलता मिली. इंग्लैंड की टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुई फाइनल में पहुंची थी.

Also Read: ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर, स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान
पहले ही ओवर में इंग्लैंड को लगा झटका

भारत के लिए तितस साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाये. अर्चना देवी ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो और पार्श्वी चोपड़ा ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके. टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद तितस ने पहले ओवर में ही इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. हीप खाता खोले बगैर तितस को आसान कैच देकर वापस लौट गयी.

भारत को 69 रन का मिला था लक्ष्य 

69 रन के छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू में आक्रामक तेवर दिखाये. लेकिन जब 15 रन शेफाली वर्मा आउट हो गयी तो बल्लेबाजों ने थोड़ा संभलकर खेलने का फैसला किया. भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में 14 ओवर का समय लग गया. शौम्या तिवारी ने 37 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली. गोंगाडी तृशा ने भी 29 गेंद पर 24 रन बनाये. भारत ने आसानी से यह फाइनल मुकाबला जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version