25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup 2024: भारत की जीत के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Women's Asia Cup 2024: ग्रुप ए की सभी चारों टीमों ने अपने एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं. वहीं ग्रुप बी के मुकाबले होने बाकी है. तो चलिए जानते हैं अभी तक के पॉइंट्स टेबल का हाल. ग्रुप की कौन सी टीम है इस स्थान पर.

Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का नौवां संस्करण शुक्रवार (19 जुलाई) से शुरू हो गया है. भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मुकाबला अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ खेल लिया है. मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. महिला एशिया कप में भाग ले रही 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की महिला टीम को ग्रुप ए में स्थान दिया गया है. वहीं बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड की महिला टीम को ग्रुप बी में जगह दी गई है. ग्रुप ए की सभी चारों टीमों ने अपने एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं. वहीं ग्रुप बी के मुकाबले होने बाकी है. तो चलिए जानते हैं अभी तक के पॉइंट्स टेबल का हाल. ग्रुप की कौन सी टीम है इस स्थान पर.

Women’s Asia Cup 2024: जीत के साथ भारत टॉप पर

अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय महिला टीम ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को खेले महिला एशिया कप 2024 के दूसरे और अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने पाकिस्तान के तरफ से मिले 109 रनों के लक्ष्य के पीछा 15.5 ओवर रहते 3 विकेट के नुकसान के साथ कर लिया. वहीं महिला एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में नेपाल ने जीत दर्ज की थी. नेपाल ने मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को हराया था. भारतीय टीम ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल पर 2 अंक और +2.294 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं नेपाल टीम 2 अंक और +1.549 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

Women'S Asia Cup 2024: Points Table
Women’s asia cup 2024: points table

Women’s Asia Cup 2024: दो ग्रुप में बाटीं गई टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें ने हिस्सा लिया है. इनको दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलयेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड को रखा गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Women’s Asia Cup 2024 के सभी मुकाबले

दिनांकदिनमैचसमय
19 जुलाईशुक्रवारयूएई बनाम नेपाल दोपहर 2 बजे 
19 जुलाईशुक्रवारभारत बनाम पाकिस्तान शाम 7 बजे 
20 जुलाईशनिवारमलयेशिया बनाम थाईलैंड दोपहर 2 बजे
20 जुलाईशनिवारश्रीलंका बनाम बांग्लादेश शाम 7 बजे 
21 जुलाईरविवारभारत बनाम यूएई दोपहर 2 बजे
21 जुलाईरविवारपाकिस्तान बनाम नेपाल शाम 7 बजे
22 जुलाईसोमवारश्रीलंका बनाम मलयेशिया दोपहर 2 बजे 
22 जुलाईसोमवारबांग्लादेश बनाम थाईलैंड शाम 7 बजे 
23 जुलाईमंगलवारपाकिस्तान बनाम यूएई दोपहर 2 बजे
23 जुलाईमंगलवारभारत बनाम नेपाल शाम 7 बजे
24 जुलाईबुधवारबांग्लादेश बनाम मलयेशिया दोपहर 2 बजे 
24 जुलाईबुधवारश्रीलंका बनाम थाईलैंड शाम 7 बजे
26 जुलाईशुक्रवारसेमी-फाइनल 1 दोपहर 2 बजे
26 जुलाईशुक्रवारसेमी-फाइनल 2 शाम 7 बजे
28 जुलाईरविवारफाइनल  शाम 7 बजे
Women’s Asia Cup 2024 के सभी मुकाबले

Women’s Asia Cup 2024 के लिए सभी टीमें

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन.
रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह.

पाकिस्तान टीम: निदा डार (कप्तान) आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेट कीपर), नशरा सुंधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब और तुबा हसन.

नेपाल टीम: इंदु बर्मा (कप्तान), रुबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदु रावल, कबिता कुंवर, पूजा महतो, कबिता जोशी, समझाना खड़का, काजोल श्रेष्ठ, सबनम राय, राजमती ऐरी, ममता चौधरी, कृतिका मारसिनी, रोमा थापा, डॉली भट्टा.

यूएई टीम: ईशा ओझा (कप्तान), एमिली थॉमस (विकेट कीपर), हीना होतचंदानी, सिंधुजा नंदकुमार, कविशा कुमारी, ख़ुशी शर्मा, लावण्या केन्या, महक ठाकुर, रिनिता राजिथ, रितिका राजिथ, ऋषिता राजिथ, समायरा धरनीधरका, सुरक्षा कोट्टे, तीर्था सतीश ( विकेटकीपर), वैष्णव महेश.

बांग्लादेश टीम: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), मुर्शिदा खातून, दिलारा अख्तर, जहांआरा आलम, रूमाना अहमद, रितु मोनी, मारुफा अख्तर, शोरना अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, रुबिया हैदर झेलिक, शोरिफा खातून, इश्मा तंजीम, सबिकुन नाहर जेस्मिन.
रिजर्व: ताज नेहर, फहीमा खातून, सोभाना मोस्टरी, पूजा चक्रवर्ती.

श्रीलंका टीम: चमारी अटापट्टू(कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, विशमी गुनारथने, काव्या कविंदी, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी , अचिनी कुलसूरिया, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी.

मलयेशिया टीम: विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), नूर ऐशा, आइस्या एलीसा, मास एलिसा, ऐना हमीज़ा हाशिम, एल्सा हंटर, माहिरा इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेट कीपर), सुआबिका मणिवन्नन, धनुश्री मुहुनान, इरदीना बेह नबील, आइना नजवा (विकेट कीपर), नूर अरियाना नत्स्या, अमालिन सोरफिना, नूर इजातुल स्याफिका.

थाईलैंड टीम: थिपाचा पुथावोंग (कप्तान), नट्टाया बूचाथम, कन्याकोरन बुंथनसेन, नन्नाफत चैहान, सुनीदा चतुरोंग्रट्टाना, ओनिचा कामचोम्फू, रोसेनानी कनोह, सुवानन खियाओतो (विकेट कीपर), नन्नापत कोंचारोनकाई (विकेट कीपर), सुलेपोर्न लाओमी, फन्निता माया, च्यानिसा फेंगपेन, चानिडा सुथिरुआंग, अफिसारा सुवानचोनराथी, कोरानित सुवानचोनराथी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें