Womens Asia Cup T20: शेफाली का ऑलराउंडर प्रदर्शन, भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया
शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. शेफाली ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये. जबकि 4 ओवर की गेंदबाजी में शेफाली ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाये.
शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने महिला एशिया के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश को 59 रन से हराया. जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी. शेफाली वर्मा ने अर्धशतक बनाने के साथ दो विकेट भी चटकाये. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने भी दो विकेट लिये.
शेफाली वर्मा को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मिला मैन ऑफ द मैच
शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. शेफाली ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये. जबकि 4 ओवर की गेंदबाजी में शेफाली ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाये.
Also Read: ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर, स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में बनाये 159 रन
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी और कप्तान स्मृति मंधाना के 47 रन की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. मंधाना 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके जमाये. इन दोनों के अलावा रॉड्रिक्स ने अच्छी पारी खेली और 24 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन बनायी और आखिर तक आउट नहीं हुईं.
बांग्लादेश की टीम केवल 100 रन ही बना पायी
भारत के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 100 रन ही बना पायी. जिसमें फरगना होक ने 30, मुर्शिदा खातून ने 21 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 36 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दी. भारत की ओर से गेंदबाजी में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिये. दीप्ति शर्मा ने एक रन आउट भी किया था.
प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम टॉप पर
बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम एशिया कप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. भारतीय टीम ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 13 रन से हार मिली. भारत के अबतक 8 प्वाइंट हो चुके हैं. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम 6 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.