WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में शुरू हो गई है. इस नीलामी में दुनियाभर की 409 क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया है. वहीं सबसे पहली बोली टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर लगी. स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
WPL 2023 ऑक्शन में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना का नाम आया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. स्मृति मंधाना का नाम आते ही सबसे पहले मुंबई ने अपना हाथ ऊपर उठाया और फिर बैंगलोर ने भी उनके लिए बोली लगाई. कुछ देर तक चली लड़ाई के बीच RCB ने बाजी मारी. वहीं अभी तक दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा. हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि इस ऑक्शन के लिए सभी टीम के पास अधिकतम 12 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध है.
नीलामी के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन आलराउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रूपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रूपये में बिकीं जिनकी बोली RCB ने जीती. आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने को 50 लाख रूपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं यूपी वारियर्स ने इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को खरीदने में 1.80 करोड़ रूपये खर्च किये