WPL Auction: 4670 करोड़ में बिकी 5 टीमें, अंबानी से लेकर अडानी बने मालिक, जानें किसने लगाई सबसे बड़ी बोली
WPL Auction Team Auction: महिला प्रीमियर लीग की 5 टीमों की नीलामी से BCCI को कुल 4670 करोड़ की कमाई हुई. अडाणी ने अहमदाबाद की टीम खरीदी जबकि आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने करोड़ों की सफल बोलियां लगाई.
Women’s Premier League Teams Auction: मुंबई में आज IPL के पहले संस्करण के लिए टीमों को नीलामी की गई. वहीं इस लीग का नया नाम ‘महिला प्रीमियर लीग’ (WPL’ कर दिया गया है. महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के 5 टीमों के लिए कुल 17 कंपनियों ने बोली लगाई. BCCI ने लीग की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रूपये हासिल किये जबकि अडाणी स्पोटर्सलाइन ने सबसे महंगी टीम 1289 करोड़ रूपये में खरीदी.
किसने कितने में खरीदी टीमें?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है. पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरूष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिये. कुल 4669.99 की बोली लगी.’ अहमदाबाद की टीम अडाणी ने खरीदी जबकि आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रूपये, 901 करोड़ रूपये और 810 करोड़ रूपये में सफल बोलियां लगाई. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रूपये में खरीदी. इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रूपये मिलने हैं.
𝐁𝐂𝐂𝐈 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐟𝐮𝐥 𝐛𝐢𝐝𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧’𝐬 𝐏𝐫𝐞𝐦𝐢𝐞𝐫 𝐋𝐞𝐚𝐠𝐮𝐞.
The combined bid valuation is INR 4669.99 Cr
A look at the Five franchises with ownership rights for #WPL pic.twitter.com/ryF7W1BvHH
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
वुमेंस प्रीमियर लीग रखा गया नया नाम
BCCI सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल के नाम का खुलासा करते हुए ट्विट कर लिखा, बीसीसीआई ने लीग का नाम वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) रखा है. अब इस सफर की शुरुआत होती है. बीसीसीआई सचिव की मानें तो इससे अब महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तकारी यात्रा का रास्ता है. यह महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा. जो एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करेगा.’
Today is a historic day in cricket as the bidding for teams of inaugural #WPL broke the records of the inaugural Men's IPL in 2008! Congratulations to the winners as we garnered Rs.4669.99 Cr in total bid. This marks the beginning of a revolution in women's cricket and paves the
— Jay Shah (@JayShah) January 25, 2023
Also Read: ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई बड़ी छलांग, सिराज बने नंबर-1 गेंदबाज