Women’s T20 World Cup Points Table: महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार रात वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर भारत की राह आसान कर दी है. पाकिस्तान की इस हार से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है. बता दें कि भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई थी, लेकिन अब भारत अपने अगले मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है.
वेस्टइंडीज ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीत दर्ज कर अपनी सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाये रखी. वेस्टइंडीज अपने सभी मैच खेलने के बाद ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं पाकिस्तान इस हार के बाद चौथे पायदान पर खिसक गया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह दूसरी हार है, वेस्टइंडीज से पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अपने 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि इंग्लैंड जीत की हैट्रिक लगाकर पहले स्थान पर काबिज है.
वहीं रविवार रात ग्रुप-ए में भी एक मुकाबला खेला गया था, इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप में लागातार दूसरी जीत दर्ज की. एक तरफ न्यूजीलैंड इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, तो वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. लेकिन न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम को दक्षिण अफ्रीका की हार की दुआ करनी होगी. दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच बांग्लादेश से है, अगर मेजबान टीम यह मैच जीतती है तो वह ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में कदम रखेगी और न्यूजीलैंड का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.
Also Read: IND vs AUS: तीसरे, चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, हार्दिक पांड्या होंगे पहले वनडे में कप्तान