Loading election data...

Women’s T20 WC: ऋचा घोष जीत सकती हैं बड़ा अवॉर्ड, ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ के दावेदारों में अकेली भारतीय

Richa Ghosh Player of the Tournament: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से बड़ी कामयाबी हासिल की है. ऋचा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए नामित किया गया है.

By Sanjeet Kumar | February 26, 2023 9:40 AM

Women’s T20 World Cup 2023: भारतीय टीम भले ही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 से बाहर हो गई हैं, लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम इंडिया की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए चुनी जा सकती है. 19 साल की ऋचा ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से फिनिशर की भूमिका में चमक बिखेरी है. उन्होंने इस दौरान दो बार 40 रन से अधिक की पारियां खेलीं. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की उनकी पारी ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. उन्होंने पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 की औसत से 168 रन बनाये.

ऋचा घोष बन सकती है ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

ऋचा घोष महिला टी20 विश्व कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए चुने गयी 9 खिलाड़ियों में अकेली भारतीय हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं. जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ी के अलावा वेस्टइंडीज की एक खिलाड़ी भी यह अवॉर्ड जीतने की दावेदार हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में खिलाड़ियों के पास फाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी और मजबूत करने का मौका होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ी को इस अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

इन खिलाड़ियों से है ऋचा घोष का मुकाबला

मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 69.50 के औसत से 139 रन

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)- 57 के औसत से 171 रन

नेट शिवर ब्रंट (इंग्लैंड)- 72 के औसत से 216 रन, तीन कैच

सोफी एकलेस्टन(इंग्लैंड)- 7.54 के औसत से 11 विकेट

हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)- 43.33 के औसत से 130 रन, चार कैच और चार विकेट

एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)- 40.50 के औसत से 81 रन और नौ विकेट

लॉरा वोल्डवार्ट (दक्षिण अफ्रीका)- 42.25 के औसत से 169 रन

तजमीन ब्रिस्ट (दक्षिण अफ्रीका)- 44 के औसत से 176 रन और छह कैच

Also Read: Women’s T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI

Next Article

Exit mobile version