15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs SA Women’s WC: इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

ENG vs SA Women's WC: महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. अब रविवार को फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

ENG vs SA Women’s World Cup: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रोमांचक समीफाइनल मुकाबले में खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी. केपटाउन में खेले गये इस मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 158 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार अहम विकेट चटकाये. दक्षिण अफ्रीका अब रविवार को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर्स लौरा वोलवार्ड और ताजमीन ब्रिट्स के अर्धशतक के बदौलत चार विकेट पर 164 रन बनाये. दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाये जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पायी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 29 रन देकर चार और इस्माइल ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को यादगार जीत दिलायी.

इंग्लैंड को मिली हार

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को डैनी वायट (34 रन) और सोफिया डंकले (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी. इंग्लिश टीम एक समय मैच जीतने के करीब दिख रही थी, लेकिन पारी के 18वें ओवर में अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट हासिल करने के साथ मैच को पूरी तरह से पलट दिया. हालांकि, नैट साइवर ब्रंट (40 रन) और कप्तान हीथर नाइट (31 रन) पारी संभाली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 6 रन से जीत दर्ज कर पहली बार फाइनल में जगह पक्का किया.

Also Read: World Boxing Championship: यूक्रेन समेत 9 देश कर रहे महिला विश्व चैंपियनशिप का बहिष्कार, BFI ने साधा संपर्क
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

अब रविवार 26 फरवरी को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत गतविजेता ऑस्ट्रेलिया से होगी. कंगारू टीम ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनायी है. 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई है और टीम छठी बार खिताब अपने नाम करने के प्रयास में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें