भारतीय महिला टीम ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को डीएलएस से पांच रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के ग्रुप से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरे स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को मुकाबला होगा.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार 87 रनों की मदद से भारत ने आयरलैंड को जीत के लिए 156 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. मंधाना ने अपनी 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा. इसके बाद इसी ओवर में रेणुका सिंह ठाकुर ने ओर्ला प्रेंडरगास्ट को बोल्ड कर दिया.
Also Read: WPL 2023: स्मृति मंधाना बनीं आरसीबी की कप्तान, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने दिया खास संदेश, Video
इसके बाद सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस (25 गेंद में नाबाद 32) और कप्तान लॉरा डेनेली (20 गेंद में नाबाद 17 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 53 रन की साझेदारी कर मैच में आयरलैंड की वापसी कराने की कोशिश की. लेकिन उनकी कोशिश पर बारिश ने पानी फेर दिया. मंधाना ने दूसरी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (24) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े.
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर शेफाली और हरमनप्रीत रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी लेकिन स्मृति पर इसका कोई असर नहीं हुआ. शेफाली ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये जबकि हरमनप्रीत 20 गेंद की पारी में एक भी चौका लगाने में विफल रही. आयरलैंड के लिए डेलेनी ने तीन जबकि प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट चटकाये. आर्लीन केली को एक सफलता मिली. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारत 2020 में उपविजेता रहा था.
भाषा इनपुट के साथ