India vs Australia Women’s T20 WC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (23 फरवरी) आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफानल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर इस मुकाबले से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर बीमार के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल में टीम इंडिया से बाहर हो गईं हैं. उनके रिप्लेसमेंट में स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 इवेंट की टेक्निकल कमेटी ने महिला भारतीय क्रिकेट टीम को पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल करने कती मंजूरी दे दी है. स्नेह राणा को पूजा वस्त्राकर के टी20 वर्ल्डकप से बाहर होने का बाद टीम में जगह मिली है. बता दें कि ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह राणा, जिन्होंने 24 टी 20 आई सहित 47 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुकीं हैं.
JUST IN – India pacer ruled out of crunch #T20WorldCup semi-final against Australia due to illness.#AUSvIND | #TurnItUphttps://t.co/H1BKlmuSar
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Also Read: INDW vs AUSW Playing XI: आज ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी भारतीय टीम, देखें संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे
मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेरहम