Meg Lanning ने बतौर कप्तान बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग-एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Meg Lanning Captaincy record: मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछ दिया है.

By Sanjeet Kumar | February 27, 2023 12:25 PM

Women’s T20 World Cup 2023: मेग लैनिंग की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन बन गई है. केपटाउन में खेले गये फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से मात दी. बैथ मूनी ((53 गेंदों में 74) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर कंगारू टीम ने 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना सकीं और ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने लगाई खिताबी हैट्रिक

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियन बनते ही खिताबी हैट्रिक कंप्लीट कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2018, 2020 और 2023 में महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने यह तीनों ट्रॉफी मैग लैनिंग की अगुवाई में जीतीं. वह लगातार तीन ट्रॉफी जिताने वाली पहली कप्तान हैं. बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया की महिला टी20 विश्व कप में खिताब की दूसरी हैट्रिक है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012 और 2014 महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त

मेग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. बतौर खिलाड़ी यह लैनिंग का 7वां वर्ल्ड कप रहा जबकि लैनिंग अब तक 5 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 टी20 विश्व कप और एक वनडे विश्व कप पर कब्जा जमया है. वहीं, रिकी पोंटिंग ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 4 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने 2 वनडे वर्ल्ड कप और दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

Also Read: ICC Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया
एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे

दिग्गज भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी तीनों प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 में पहली बार आईसीसी विश्व कप जीता. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा ICC क्रिकेट विश्व कप 2011 जीतकर 28 साल बाद ट्रॉफी घर वापस लाई. उनकी कप्तानी में भारत की आखिरी जीत 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी, जो भारत के लिए आज तक जीता गया अंतिम बड़ा आईसीसी खिताब भी है.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी

1. मेग लैनिंग- 5

2. रिकी पोंटिंग- 4

3. एमएस धोनी- 3

Next Article

Exit mobile version