12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका का बदला, ऑस्ट्रेलिया बाहर, फाइनल में मुकाबला किससे

Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने बृहस्पतिवार को दुबई में छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को आठ विकेट से हराया. आस्ट्रेलियाई टीम का आठवीं बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना टूट गया.

Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने प्लेयर ऑफ द मैच बोश की 74 रन की नाबाद पारी की मदद से 17.2 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया. बोश ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के लगाए. आस्ट्रेलियाई टीम का आठवीं बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना टूट गया .ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सभी नौ सत्र में सेमीफाइनल खेले हैं.

2024 Women T20 World Cup
Sa and aus cricketers shaking hands after match. Icc/x

माइटी ऑस्ट्रेलिया का कमजोर प्रदर्शन

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच विकेट पर 134 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दूसरे ओवर में ग्रेस हैरिस के आउट होने से लगा जो खाका की गेंद पर कैच आउट हुईं. विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन जबकि कप्तान तहलिया मैकग्रा ने 27 रन का योगदान दिया अंत में एलिस पैरी की 23 गेंद में 31 रन की पारी से ऑस्ट्रेलयाई टीम इस स्कोर तक पहुंची.

पिछली हार का हिसाब चुकता

दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत में सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन अंतिम चार ओवर में 40 रन लुटाये. अयाबोंगा खाका ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया है. दोनों टीमों के बीच 2023 विश्वकप का फाइनल भी खेला गया था जिसे आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता था. दक्षिण अफ्रीका की जीत में कप्तान लौरा वोलवार्ट की 42 रन और बोश के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 65 गेंद में 96 रन की आक्रामक साझेदार ने अहम भूमिका निभाई.

2024 Icc Women T20 World Cup
Moments of joy right after entering into the finals. Source: icc/x

Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने बृहस्पतिवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर ICC वीमेंस टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें