17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women World Cup 2022: 9 खिलाड़ियों के साथ भी खेला जाएगा वर्ल्ड कप, आईसीसी ने तैयार किया प्लान

कोरोना खतरे के बीच वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. जिसके अनुसार टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होते भी हैं, तो मैच स्थगित नहीं किया जाएगा.

कोरोना खतरे के बीच न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 (Women World Cup 2022) का अयोजन किया जाएगा. महिला एकदिवसीय विश्व कप चार मार्च से शुरू होगा और न्यूजीलैंड के छह स्थलों पर खेला जाएगा. पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा.

9 खिलाड़ियों के साथ भी खेला जाएगा मैच

कोरोना खतरे के बीच वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. जिसके अनुसार टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होते भी हैं, तो मैच स्थगित नहीं किया जाएगा. आईसीसी ने बताया, 11 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेले जाएंगे.

Also Read: ICC Womens World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले उजागर हुई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी, मिताली भी परेशान

आईसीसी की खिलाड़ियों से समझदारी दिखाने की अपील

कोरोना मुक्त महिला विश्व कप के आयोजन की उम्मीद के बीच किसी भी तरह के हालात से निपटने को तैयार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि संचालन परिषद टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन के लिए काफी हद तक इस पर निर्भर है कि खिलाड़ी समझदारी दिखाएं. अलार्डिस ने कहा, खिलाड़ी समझदारी दिखाएं, ऐसी जगहों से दूर रहे जहां से संक्रमण फैलने की संभावना है. संक्रमण फैलने की स्थिति में भी मुकाबलों का आयोजन प्रत्येक टीम में नौ खिलाड़ियों के साथ भी किया जा सकता है लेकिन अलार्डिस ने उम्मीद जताई कि हालात इतने खराब नहीं होंगे.

अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम पर हुआ था कोरोना का अटैक

अंडर-19 विश्व कप के दौरान एक समय भारत के आधा दर्जन खिलाड़ी कोविड संक्रमित थे. आईसीसी के सीईओ ने कहा, वेस्टइंडीज में लगभग एक महीना पहले पुरुष अंडर-19 विश्व कप के दौरा हालात काफी नाजुक थे जहां कई टीम के खिलाफ संक्रमित थे. उन्होंने कहा, और मुझे लगता है कि हमें कुछ आपात योजना की जरूरत थी. हम चाहते हैं कि मुकाबला 11 खिलाड़ियों के बीच हो. हमारे पास 15 खिलाड़ियों की टीम है, मुझे लगता है कि सभी टीम कुछ अतिरिक्त रिजर्व खिलाड़ियों के साथ आई हैं, आपात योजना के तहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें