Womens World Cup: पाकिस्तान से ‘विराट सेना’ की हार का बदला लेंगी देश की बेटियां, 6 मार्च को महामुकाबला
पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के विजय अभियान को रोक दिया था. इससे पहले पाकिस्तान वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला भारत से नहीं जीत पाया था.
महिला वर्ल्ड कप 2022 (Womens World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. मिताली राज (Mithali Raj) की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी.
वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा होने के साथ सभी भारतीयों को उस दिन का बेसब्री से इंतजार होने लगा है जब भारत की टीम पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने के लिए मैदान पर उतरेगी. 6 मार्च को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय महिला टीम की नजर पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार का बदला लेने पर होगी.
पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के विजय अभियान को रोक दिया था. इससे पहले पाकिस्तान वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला भारत से नहीं जीत पाया था.
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार से क्रिकेट फैन्स को काफी निराशा हाथ लगी. लेकिन जब फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, तो सबकी नजरें पाक को हराने पर होंगी.
भारत और पाकिस्तान की टीमें अबतक वर्ल्ड कप का खिताब एक बार भी नहीं जीता है. दोनों टीमों की नजरें इस बार खिताब जीतने पर भी होंगी. इसलिए दोनों के बीच होने वाला पहला मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है.
वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 मार्च से होगी. जिसमें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि 3 अप्रैल को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस प्रकार है
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर.