आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (icc Women’s World Cup) इस समय न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने मंगलवार को करो या मरो वाले मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.
बांग्लादेश को हराकर भारत टॉप- 3 में
India Women vs Bangladesh Women बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर पहुंच गयी है. भारतीय महिला टीम ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को बांग्लादेश को भारत ने 110 रन से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट में 229 रन का स्कोर बनाया. फिर बांग्लादेश की टीम को 40.3 ओवर में केवल 119 रन पर ढेर कर दिया.
भारत ऐसे सेमीफाइनल में बना सकता है जगह
बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना थोड़ा आसान हो गया है. लेकिन भारत को आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. जो इस समय शानदार फॉर्म में है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला अगर भारत जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका से भारत हार जाता है, तो मिताली सेना के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठीन हो जाएगी. भारत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर रहना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज को हरा देता है, तो भारत का सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के एक बराबर अंक
भारत और वेस्टइंडीज की टीम के इस समय एक बराबर अंक हैं. दोनों टीमों ने अबतक 6-6 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीम ने तीन-तीन मैच जीते और 3 मैच हारे है.