16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Womens World Cup: मिताली राज ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में दर्जन भर अर्धशतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मिताली ने 96 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप में मिताली का यह 12वां अर्धशतक था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप ( ICC Womens World Cup) में इतिहास रच डाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मिताली राज (Mithali Raj) ने अर्धशतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मिताली राज ने वर्ल्ड कप में 12वीं बार अर्धशतक जमाया है.

देबोराह हॉकली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मिताली ने 96 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप में मिताली का यह 12वां अर्धशतक था. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की देबोराह हॉकली के रिकॉर्ड की बराबरी की. हॉकली के भी वर्ल्ड कप में 12 अर्धशतक हैं.

Also Read: मिताली राज ने तोड़ा महिला विश्व कप का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान बनी

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में मिताली तीसरे स्थान पर

मिताली राज वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं. मिताली ने 36 मैचों की 34 पारियों में 2 शतकों की मदद से 1253 रन बनायी हैं. जबकि सबसे अधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड की देबोराह हॉकली टॉप पर हैं. हॉकली 45 मैचों में 2 शतक की मदद से 1501 रन बनाया है.

Also Read: मिताली राज छह विश्व कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं, सचिन तेंदुलकर और मियांदाद की सूची में शामिल

वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली मिताली राज दुनिया की पहली खिलाड़ी

वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज टॉप पर हैं. अबतक 230 मैचों में मिताली राज ने 7 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से कुल 7737 रन बनायी हैं. मिताली के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स हैं. जिसने 191 मैचों में 5992 रन बनायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें