11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s World Cup: इंग्लैंड पर दक्षिण अफ्रीका की हैट्रिक जीत, प्वाइंट टेबल में भारत को भारी नुकसान

इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाया है. इसके साथ अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका आठ टीम की तालिका में छह अंक से भारत से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों के ऑलरांडर प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Womens World Cup 2022) में विजयी लय जारी रखी और जीत की हैट्रिक लगायी.

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड (South Africa Women vs England Women) को 3 विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले मरिजाने काप (45 रन देकर पांच विकेट) के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन से चार बार की चैम्पियन इंग्लैंड को नौ विकेट पर 235 रन ही बनाने दिये. फिर इसके बाद लौरा वोलवार्ट (101 गेंद में 77 रन) की मदद से अंत में मिली चुनौती से उबरते हुए यह लक्ष्य चार गेंद रहते हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुने लुस (36), काप (32) और ताजमीन ब्रिट्स (23) ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया. वोलवार्ट की पारी में आठ चौके जड़े थे.

Also Read: ICC Women’s World Cup 2022: विकेटकीपर के ग्लव्स में फंसी गेंद, रन आउट होने से बची बल्लेबाज, देखें VIDEO

प्वाइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाया है. इसके साथ अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका आठ टीम की तालिका में छह अंक से भारत से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. टीम नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से नीचे है. इंग्लैंड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. टीम को अभी अंक तालिका में अपना खाता खोलना बाकी है.

Also Read: Women’s World Cup: भारत से हार के बाद वेस्टइंडीज को एक और झटका, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना

2000 के बाद दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत

साल 2000 के बाद यह दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है जबकि यह पहली बार है जब विश्व कप (पुरूष/महिला या वनडे/टी20 अंतरराष्ट्रीय) की कोई गत चैम्पियन टीम अपने पहले तीन मैचों में हार गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें