Loading election data...

World Cup 1996: जब वर्ल्‍डकप में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर सके थे फैंस, स्‍टेडियम में लगा दी थी आग!

World Cup: भारत और श्रीलंका के बीच 13 मार्च, 1996 को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. भारत के पास 1996 में भी वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन भारतीय फैंस के बवाल के चलते भारत को इस विश्वकप को गंवाना पड़ा था.

By Sanjeet Kumar | June 19, 2023 9:13 PM
an image

13 मार्च 1996 को भारत-श्रीलंका के बीच हुआ था विश्वकप का सेमीफाइनल

क्वॉटर फाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से था. ऐसे में भारतीय प्रशंसको का उत्साह भी चरम पर था. भारत और श्रीलंका के बीच यह सेमीफाइनल मैच 13 मार्च, 1996 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. इस मैच में तत्कालीन भारतीय कप्तान मो. अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट 8 रन पर और दूसरा विकेट सचिन तेंदुलकर के रूप में 98 रनों पर गंवाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 120 रनों पर 8 विकेट खो दिए थे. 

World Cup 1996 Semi Final: भारतीय टीम अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. भारत ने सबसे पहले 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. इसके 28 साल बाद एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार साल 2011 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. इतना ही नहीं भारत के पास 1996 में भी वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन टीम ने इसे गंवा दिया था. टीम को यह मौका फैंस के बवाल के बाद गंवाना पड़ा था. दरअसल, 1996 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ था, उस मैच में टीम की खराब स्थिति देखकर भारतीय फैंस ने हंगामा मचा दिया था.

जब भारत को हारता देख फैंस को आया था गुस्सा..

भारतीय टीम को हार की ओर जाता हुए देख भारतीय फैंस को गुस्सा आ गया. इस गुस्से में फैंस ने स्टेडियम में बवाल करना शुरू कर दिया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा था. फैंस ने मैदान पर बोतले फेंकनी शुरू कीं. इसके बाद उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियों में आग लगा दी. 

यह मैच कभी पूरा नहीं हो सका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम 34.1 ओवर ही खेल पाई थी. मैच के दौरान हुए बवाल के चलते खेल को रोकना पड़ा था. मैच रुकने और भारतीय फैंस का बलाव को देखने के बाद रेफरी क्लाइव लॉयड ने इस मैच में श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया था. इस तरह से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच गंवा दिया था. 

फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

बता दें भारत के खिलाफ विजेता घोषित होने वाली श्रीलंका टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ा था. फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने 22 गेंदें रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत खिताब अपने नाम किया था. 

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान को BCCI का करारा जवाब, वेन्यू में नहीं होगा कोई बदलाव!

Exit mobile version