Loading election data...

World Cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह ‘भारतीय’ खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. अबतक 9 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 565 रन बना लिए हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 11, 2023 7:05 PM
undefined
World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 9

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम लगातार 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ सेमीफाइल में पहुंच चुकी है. भारत को अपना आखिरी लीग मैच दीपावली के दिन 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है. प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहते हुए भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दूसरे स्थान पर रहते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्वालीफाई किया, तो तीसरे नंबर पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. पाकिस्तान के बाहर होते ही न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 10

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हो सकता है पहला सेमीफाइनल

सेमीफाइनल का मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन और चौथे स्थान पर मौजूद टीम के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान के बाहर होते ही न्यूजीलैंड का रास्ता सेमीफाइनल के लिए साफ हो चुका है. वैसे में पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 11

वर्ल्ड कप में दूसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. 2019 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने हुईं थीं. जिसमें न्यूजीलैंड से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. भारत के पास 2019 में मिली हार का बदला लेने का मौका है. हालांकि चार साल पहले मिली हार से सबक लेते हुए भारत को न्यूजीलैंड से सावधान रहना होगा.

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 12

न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ‘भारतीय’ खिलाड़ी से ही खतरा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को भारतीय मूल के खिलाड़ी से ही खतरा है. यहां बात रचिन रविंद्र की हो रही है. रचिन रविंद्र का जुड़ाव भारत से रहा है. उनके माता-पिता बेंगलुरु के रहने वाले हैं. 90 के दशक में माता-पिता न्यूजीलैंड में शिफ्ट कर गये. हालांकि रचिन के दादा-दादी भारत में ही रहते हैं.

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 13

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. अबतक 9 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 565 रन बना लिए हैं.

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 14

25 साल से कम उम्र में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रचिन रविंद्र – 565 रन – 2023

सचिन तेंदुलकर- 523 रन – 1996

बाबर आजम – 474 रन, 2019

एबी डिविलियर्स – 372 रन, 2007

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 15

डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र का यह डेब्यू वर्ल्ड कप है. जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. रविंद्र डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेयरस्टो ने 2019 में 532 रन बनाए थे. जबकि 2019 में ही बाबर आजम ने 474 रन बनाए थे.

World cup: भारत के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है यह 'भारतीय' खिलाड़ी, रोहित सेना को रहना होगा सावधान 16

गोल्डन बैट की रेस में रचिन रविंद्र

गोल्डन बैट की रेस में रचिन रविंद्र दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रविंद्र दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि पहले स्थान पर डी कॉक हैं. डी कॉक ने 4 शतकों की मदद से कुल 591 रन बना लिए हैं.

Exit mobile version