Loading election data...

World Cup 2023 Semi Final: बारिश से धुला मैच तो किसे मिलेगा लाभ?

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. लेकिन, क्या अगर मैच के दौरान बारिश आ जाए और रुके ही ना? 15 नवंबर को अगर मैच के बारिश की वजह से धूल जाता है तो किस टीम को फायदा होगा?

By Vaibhaw Vikram | November 13, 2023 2:27 PM

World Cup 2023 Semi Final: बारिश से धुला मैच, तो भारत या न्यूजीलैंड किसे मिलेगा लाभ?

World Cup 2023 Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. लेकिन, क्या अगर मैच के दौरान बारिश आ जाए और रुके ही ना? 15 नवंबर को अगर मैच के बारिश की वजह से धूल जाता है तो किस टीम को फायदा होगा? क्या भारत को अंकतालिका में टॉप पर होने की वजह से विजयी घोषित कर दिया जाएगा? नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है. आईसीसी ने इसके लिए अलग तैयारी की है. आइए जानते है क्या…

World Cup 2023 Semi Final: The first semi-final of the World Cup 2023 is to be played on 15 November at Wankhede Stadium in Mumbai. Fans are very excited about this match. But, what if it rains during the match and doesn’t stop? If the match gets washed away due to rain on November 15, which team will benefit? Will India be declared victorious because it is on top of the points table? No, that’s not going to happen. ICC has made separate preparations for this. Let us know what…

Exit mobile version