29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में बनाएगी जगह

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए सोमवार को यहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया.

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए सोमवार को यहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया. मैकग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने का फायदा मिलेगा. पिछले कुछ समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है. मैकग्रा का मानना है कि यह इन दोनों टीमों के पास अंतिम चार में पहुंचने का सबसे अच्छा मौका है.

मैक्ग्रा ने बताया कौन सी 4 टीम सेमीफाइनल में बनाएंगी जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन की अपनी यात्रा के दौरान कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम वनडे से काफी अलग है, मुझे लगता है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष चार टीमों में से एक है.’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को बड़े टूर्नामेंट और बड़े मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा करना पसंद है. वे ऐसे मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनके पास पर्याप्त अनुभव है. टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी है. मैकग्रा ने कहा, ‘इसके साथ ही टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उनकी टीम के पास उपमहाद्वीप में पर्याप्त मैच खेलने का मौका होगा.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने भारत और इंग्लैंड को भी इसमें शामिल किया है. इंग्लैंड हाल ही में कुछ अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रहा है. मैं पाकिस्तान को भी इसमें शामिल करूंगा.’

बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को कहा कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के कारण भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा हो सकता है और वह आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तरोताजा होकर वापसी करेंगे. बुमराह को कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने में लगभग एक साल का समय लग गया और वह भारत की ओर से पिछली बार सितंबर 2022 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे. यह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज अब इस महीने आयरलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय की श्रृंखला में भारत की अगुआई करने की तैयारी कर रहा है.

ब्रेक से बुमराह को मिलेगी मदद

मैकग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन के दौरे के दौरान मीडिया से कहा, ‘यह इस पर निर्भर करता है कि चोट कैसी है और उसकी क्या अपेक्षा है. मुझे लगता है कि वह ठीक होगा क्योंकि वह स्तरीय गेंदबाज है.’ उन्होंने कहा, ‘ब्रेक से उसे मदद मिलेगी, मुझे ऐसा लगता है. तेज गेंदबाजों को ब्रेक और समय की जरूरत होती है जिससे कि शरीर की ताकत वापस आ सके. यह इस पर निर्भर करता है कि उसने मैदान पर क्या काम किया है, कमर कैसी है और क्या उसने अपने एक्शन के साथ कुछ किया है. मुझे लगता है कि वह पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुका है और इससे उबरा है.’

Also Read: IND vs WI 3rd T20: भारत के लिए होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

बुमराह पर रखूंगा नजर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट चटकाने वाले न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि बुमराह जब शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करेंगे तो वह उन पर नजर रखेंगे. मैकग्रा ने कहा, ‘मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है, इसलिए समय ही बताएगा. केवल वही बता सकता है कि उसकी स्थिति कैसी है. इसलिए मैं उत्सुकता के साथ उस पर नजर रखूंगा जिससे कि वह उस स्तर पर पहुंच सके जहां पर था.’ उन्होंने कहा, ‘वह जो प्रयास और ऊर्जा लगता है, उसका शरीर पर असर पड़ता है. अगर वह मैदान पर पर्याप्त प्रयास करता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि वह अपनी पुरानी स्थिति पर नहीं लौट सके.’

बुमराह के पास है पर्याप्त अनुभव

मैकग्रा ने कहा कि बुमराह के अनुभव और स्तर को देखते हुए वह वापसी करने पर पुराना जज्बा और गति हासिल करने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘उसके पास पर्याप्त अनुभव है. विश्व कप से पहले उसके पास खुद को परखने के लिए पर्याप्त मैच हैं. खेल से 11 महीने बाहर रहना लंबा समय है, उम्मीद करता हूं कि उसे वापसी के लिए कुछ ही मैच लगेंगे.’ सीमित ओवरों में भारत की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पिछले कुछ समय से काफी लचर रही है लेकिन मैकग्रा ने कहा कि हर टीम को समान चुनौती का समना करना पड़ रहा है.

हालांकि मैकग्रा ने कहा कि भारत के पास बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अगुआई में शानदार तेज गेंदबाजी इकाई है. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने लंबे समय तक शानदार काम किया है. शमी अपने खेल को जानते हैं. उनके पास अच्छी गति है और वह गेंद को दोनों तरफ मूव करा सकते हैं. जहां तक ​​बुमराह की बात है तो जाहिर तौर पर उसका रिकॉर्ड शानदार है. सिराज ने पदार्पण के बाद से शानदार काम किया है. मैं निश्चित रूप से उन्हें दुनिया में स्तरीय (तेज) गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आंकता हूं.’

अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं बुमराह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह ने शुक्रवार को बेंगलुरु के पास अलूर क्रिकेट मैदान पर एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के कुछ युवा बल्लेबाजों को दो स्पैल में बांटकर 10 ओवर फेंके. जबकि, कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बुमराह नेट्स में अच्छी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. हाल ही में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को इस बात पर संदेह था कि क्या बुमराह उसी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे.

वसीम जाफर ने रफ्तार पर जताया था संदेह

जाफर ने जियो सिनेमा पर कहा था, ‘वह गेंदबाजी आक्रमण का एक बड़ा हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि विश्व कप में उनकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होगी. हम डेथ ओवर में बॉलिंग में उनकी कमी महसूस कर रहे हैं. हमने इस पूरे साल उनकी कमी महसूस की है. हालांकि, उन्हें फिटनेस हासिल करने की जरूरत है. और इस बात पर सवालिया निशान रहेगा कि क्या वह उसी तरह, उसी गति से गेंदबाजी कर पाएंगे.’

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

भारत बनाम आयरलैंड दौरे का शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला : 18 अगस्त 2023.

दूसरा टी20 मुकाबला : 20 अगस्त 2023.

तीसरा टी20 मुकाबला : 23 अगस्त 2023.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें