14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बीसीसीआई जारी करेगा 14,000 टिकट, ऐसे करें बुक

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत रविवार 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा, लेकिन सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए 14000 टिकट जारी करने का फैसला किया है.

चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के महामुकाबले के प्रचार-प्रसार ने बीसीसीआई को अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए 14,000 टिकट जारी करने के लिए मजबूर कर दिया है. भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे जिसके लिए टिकटों की मांग सबसे ज्यादा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों प्रतिद्वंद्वी कोलकाता में 2016 विश्व टी20 मुकाबले के बाद पहली बार भारत में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. उस मुकाबले को भारत ने जीता था. बोर्ड ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई ने 14 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए 14,000 टिकट जारी करने का फैसला किया है.’

बीसीसीआई ने बयान में कही यह बात

बयान में कहा गया है कि मैच के टिकटों की बिक्री 8 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. प्रशंसक आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. 1,30,000 से अधिक की मेजबानी क्षमता वाले इस स्थान पर पिछले गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच में 47,000 लोग ही स्टेडियम में नजर आए. कई स्टैंड खाली थे. हालांकि यह विश्व कप के उद्घाटन मैच के लिए दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या थी.

Also Read: World Cup 2023: जब नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली पर की थी विवादित टिप्पणी, मच गया था हंगामा

रविवार को भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

मेजबान भारत ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत रविवार को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करनी है. वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को हैदराबाद में नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज करके अपने अभियान की सुखद शुरुआत की है. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन वनडे में कुछ खास नहीं है. एशिया कप में भी पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा था.

टीम इंडिया ने दिखा दिया है अपना दम

वहीं, भारत की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले भारत ने वनडे में अपना दम दिखा दिया है. भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता जो वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को भी बुरी तरह हराया था. लीग मुकाबला हालांकि बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बुरी तरह हराया है.

Also Read: World Cup 2023 में India vs Australia मैच देखने में नहीं है कोई रूचि, तो OTT पर एंजॉय करें ये ब्लॉकबस्टर मूवीज

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

Also Read: World Cup 2023: 60 पाकिस्तानी पत्रकार वर्ल्ड कप कवर के लिए आना चाहते हैं भारत, वीजा का है इंतजार

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल

  • 6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

  • 31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

Also Read: World Cup 2023 Photos: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जमकर बहाया पसीना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें