World Cup 2023 के टिकट बुक नहीं कर पाने पर फूटा फैंस का गुस्सा, BookMyShow ने मांगी माफी

World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैचों की टिकट ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. टिकट न बुक कर पाने पर फैंस सोशल मीडिया पर टिकट प्लेटफॉर्म बुक माय शो की आलोचना कर रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | September 2, 2023 11:57 AM
an image

World Cup Tickets Booking BookMyShow: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों को लेकर काफी मारामारी चल रही है. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर फैंस का अनुभव सही नहीं रहा. बुकिंग बेबसाइट के क्रैश होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से इस प्लेटफार्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच बुक माइ शो ने शुक्रवार को पिछले कुछ दिनों में वर्ल्ड कप के टिकटों की बुकिंग के दौरान फैंस द्वारा वेबसाइट की आलोचना करने के बाद अपने यूजर्स से माफी मांगी है.

BookMyShow ने ट्विटर पोस्ट कर मांगी माफी

बुक माइ शो ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, ‘हमारे देश में क्रिकेट के प्रति प्रेम हमेशा अविश्वशनीय रहा है और पिछले कुछ दिनों में भी यह अलग नहीं रहा है, क्योंकि ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सीमित टिकट पाने के लिए कई मिलियन फैंस ने एक साथ BookMyShow पर लॉग इन किया. हम समझते हैं कि सभी फैंस के लिए टिकट बुक करने के प्रयास में कतारों का अनुभव करना आसान नहीं था.’ बयान में आगे कहा, ‘भारत जैसे देश में, जो क्रिकेट के प्रति बेहद भावुक है, डिमांड हमेशा भारी रहती है क्योंकि बड़ी संख्या में फैंस टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं और कतारें स्वाभाविक रूप से लंबी होती हैं. हालांकि इस क्रिकेट के महाकुंभ तक पहुंचने के लिए हमेशा समय की दौड़ होती है, हम आपको टिकटों तक पहुंच पाने का एक संघर्षपूर्ण मौका देने में सक्षम होने का प्रयास कर रहे हैं.’

आपको बता दें कि भारत में 2023 वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 शहरों में खेला जाना है. भारतीय टीम के कुछ मैचों के टिकट बिक चुके हैं, जबकि आज 2 सितंबर को टीम इंडिया के बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले मैचों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी.

वर्ल्ड कप मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?

  1. पहला स्टेप – आप बुक माय शो की वेबसाइट पर जाएं.

  2. दूसरा स्टेप – वेबसाइट के होम पेज पर आपको वर्ल्ड कप का पोस्टर दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  3. तीसरा स्टेप – आपको सभी देशों के झंडे दिखेंगे, जिस टीम के मैचों की टिकट देखना चाहते हो उस पर क्लिक करें. (आज टिकट बुक करने के लिए भारत का फ्लैग दिखेगा उस पर क्लिक करें)

  4. चौथा स्टेप – इसके बाद आपको टिकट बुक करने का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  5. पांचवा स्टेप – आप टिकट की संख्या चुने, आपको बता दें कि एक लॉगिन आईडी से अधिकतम 2 टिकट ही बुक की जा सकती है.

  6. छठा स्टेप – उसके बाद आपको स्टेडियम का चार्ट दिखेगा. जिस स्टेडियम की टिकट खरीदना चाहते हो, उस पर क्लिक करें.

  7. सातवां स्टेप – टिकट की कीमत के साथ आपको बुक का बटन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.

  8. आठवां स्टेप – ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट कन्फर्म हो जाएगी.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Exit mobile version