IND Vs AUS Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसान नहीं होगा कंगारुओं को पटखनी देना! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

2023 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है.

By Abhishek Anand | November 19, 2023 9:36 AM

9 नवंबर को यानी की आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं.

भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले हैं. इसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली है. यानी जीत का प्रतिशत 57.89 रहा. कहा जा सकता है कि घरेलू मैदानों के हिसाब से भारतीय टीम का प्रदर्शन यहां औसत ही रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन

उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं और इनमें उसे 4 में जीत मिली है और दो में हार का सामना पड़ा है. यानी कंगारूओं का विनिंग परसेंट यहां 66.66 रहा है, जो टीम इंडिया से बेहतर है.

दोनों टीमों की हेड टू हेड मुकाबलों की स्थिति

अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार टक्कर ले चुके हैं. अक्टूबर 1984 में पहली बार यहां दोनों टीमें टकराई थी. इस मुकाबले को कंगारुओं ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता था. इसके दो साल बाद ही दोनों टीमें फिर यहां टकराई. इस मैच में भारतीय टीम 52 रन से जीती. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आखिरी मैच मार्च 2011 में हुआ. तब भारतीय टीम 5 विकेट से विजय रही थी. यानी अहमदाबाद के इस मैदान पर हेड टू हेड मुकाबलों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है.

स्टेडियम का इतिहास

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित यह मैदान पहले लौहपुरुष सरदार पटेल के नाम था. इसे सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा स्टेडियम कहा जाता था. साल 1984 में यहां पहली बार वनडे इंटरनेशनल खेला गया. हाल ही कुछ वर्षों में इस स्टेडियम को विशालकाय रूप दिया गया है. दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ ही पूरे स्टेडियम का कायाकल्प किया गया है. इस रिनोवेशन के बाद इस मैदान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम दिया गया. एक लाख 32 हजार दर्शक क्षमता के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

कांटे की टक्कर होने की उम्मीद

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. इसलिए, फाइनल मुकाबला एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

Also Read: World Cup 2023: IAF के एयर शो के साथ होगा फाइनल का आगाज, एविएटरिक टीम सूर्यकिरण आकाश में बिखेरेंगी जलवा

Next Article

Exit mobile version