भारतीय टीम के पांच पांडव पर रहेंगी सभी की नजर, फाइनल में कर सकते हैं कमाल

विश्व कप में भारतीय टीम का विजय रथ फाइनल में पहुंच गई है. विश्व कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बोलबाला रहा है. फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम, भारतीय गेंदबाजों के लिए पूरी तरह से तैयार होकर मैदान पर उतरेगी.

By Vaibhaw Vikram | November 16, 2023 12:58 PM

विश्व कप में भारतीय टीम का विजय रथ फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने लीग मैच को अजय रहते हुए पार किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजों ने भी सभी को अपने फॉर्म से चौंकाया है. विश्व कप के शुरू होने से पहले सभी का कहना था कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस विश्व कप 2023 मुकाबले को जीतेगी.  मगर मैच में भारतीय गेंदबाजों को अधिक बोलबाला रहा. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में पांच गेंदबाजों को खेला रही है. तीन पेसर और दो स्पिन गेंदबाज जो अपनी लाइन और लेंथ से सभी दर्शकों का दिल जीत ले रहे हैं. भारतीय टीम के इस पांच पांडव के सामने सभी टीम के बल्लेबाज घुटने टेक दे रहे हैं. भारतीय टीम अब 19 नवंबर को अपना फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. सभी की नजर इन पांच गेंदबाजों के ऊपर रहेगी.


विश्व कप में शमी का रहा बोलबाला

विश्व कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बोलबाला रहा है. लीग मैच के दौरान शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वापसी की. विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में शमी ने पंजा खोला. शमी ने अपने प्रदर्शन से अपनी जगह विश्व के बाकी बचे मैचों में पक्की कर ली. शमी ने लीग मैच और सेमीफाइनल मुकाबले को मिलकर कुल 23 विकेट झटके. शमी विश्व कप के टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में पहले स्थान पर है.

जडेजा ने खोला पंजा

विश्व कप 2023 में जहां सभी गेंदबाज, बल्लेबाजों से पीट रहे थें. वहीं भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज  विकेट ले रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मुकाबले में नौ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जडेजा की गेंदबाजी को देखते हुए पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों का बयान सामने आया है उनका कहना है कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों को विकेट किस प्रकार मिल जा रहा है जबकि हमारे गेंदबाज तो मार खा रहे हैं.

बुमराह हैं कंजूस गेंदबाज

विश्व कप में बुमराह ने सभी टीम के खिलाफ काफी कम रन देते हुए विकेट चटकाया है. भारतीय टीम के फैंस का कहना है कि बुमराह काफी कंजूस गेंदबाज हैं. वह सामने वाली टीम को काफी काम रन देते हैं. विश्व कप में बुमराह काफी किफायती गेंदबाज भी साबित हुए हैं.  बुमराह ने विश्व कप 2023 के सभी मुकाबलों में भाग लिया है. 10 मैचों में बुमराह ने कुल 18 विकेट चटकाए हैं. फाइनल मुकाबला में यदि बुमराह पांच से आधी विकेट चटकाते हैं तो इन्हें गोल्डन बॉल मिल सकता है. गोल्डन बॉल की लिस्ट में अभी पहले स्तन पर मोहम्मद शमी काबिज हैं.

विश्व कप के डेब्यू में सिराज का कमाल

मोहम्मद सिराज विश्व कप में पहली बार खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का सभी को दीवाना बना दिया है. जब प्रतिद्वंदी टीम के सामने सिराज गेंदबाजी के लिए आते हैं तो सभी फैंस की जुबान पर एक ही बात रहता है कि सिराज विकेट लेगा और वह सभी की मांग को पूरी करते हैं. उन्होंने अपने पहले विश्व कप में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है. विश्व कप के अलावा सिराज ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की थी. विश्व कप में सिराज ने 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्होंने कुल 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. सेमीफाइनल मैच में सिराज थोड़े महंगे जरूर साबित हुए पर सभी का कहन है कि सिराज फाइनल में फिर एक बार कमाल दिखाएंगे.

कुलदीप की फिरकी ला रही है रंग

भारतीय टीम के घातक स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने विश्व कप एक दौरान काफी शानदार गेंदबाजी की है. कुलदीप ने विश्व को के सभी मुकाबले खेले हैं और कुल 15 विकेट चटकाए हैं. सभी भारतीय फैंस की नजर इस विश्व कप में भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और गेंदबाज पर रही है. परंतु चुपके से कुलदीप ने कब 15 विकेट चटका दिए किसी को भयानक भी नहीं लगी. कुलदीप टीम के वो मिस्टर इंडिया है जो बिना दिखे टीम के लिए सभी काम को कर रहे हैं. इन्होंने विश्व कप 2023 में सिराज से अधिक विकेट चटकाए हैं.

Next Article

Exit mobile version