World Cup 2023: सौरव गांगुली ने दी खास सलाह, कहा- अश्विन और जडेजा नहीं इस स्पिनर पर नजर बनाए रखें BCCI
पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को खास सलाह दी है. गांगुली ने कहा कि बोर्ड को वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल पर खास नजर बनाकर रखना होगा.
भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारत में होने वाले इस वाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं भारतीय टीम के वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को खास सलाह दी है. सौरव गांगुली ने सलाह देते हुए कहा कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पर खास नजर रखनी चाहिए. चहल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा कमाल कर सकते हैं.
बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को चहल पर रखनी चाहिए नजर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे अच्छे रिस्ट स्पिनर मौजूद हैं, पर चहल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए सबसे मह्त्वपूर्ण हो सकते हैं. चहल हमेशा बड़े टूर्नामेंट में खेलने से चूक जाते हैं. वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी20 हो या 50 ओवर्स अच्छा करते हैं. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हमेशा भारतीय कंडीशंस में रिस्ट स्पिनर को खेलना मुश्किल लगता है. ऐसे में बोर्ड औऱ टीम मैनेजमेंट को खासतौर पर चहल पर नजर बनाकर रखनी चाहिए.’
2007 और 2011 वर्ल्ड कप में पीयूष और हरभजन ने किया था कमाल
गांगुली ने आगे कहा कि भारत ने 2011 में जब वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था तो उस वक्त पीयूष चावला ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं 2007 टी20 वर्ल्ड कप जब दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था तो उस वक्त हरभजन सिंह ने भारत के लिए कई विकेट झटके थे.’ गांगुली ने यह भी कहा कि जब-जब स्पिनर्स ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है तब-तब भारत के लिए टूर्नामेंट काफी अच्छा गया है’.
Also Read: World Cup Countdown: सुनील गावस्कर की वह पारी, जिसके लिए आज भी होते हैं ट्रोल