World Cup 2023: गोल्डन बैट विराट कोहली के नाम, टॉप-10 में भारत के चार बल्लेबाज, देखें लिस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कई मायनों में बड़ा है. भारत को अपने 12 साल के सूखे को खत्म करना है. उसके अलावा भी सभी देशवासी भारत को वर्ल्ड कप विजेता के रूप में देखना चाहती है.

By Aditya kumar | November 19, 2023 7:59 PM

World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कई मायनों में बड़ा है. भारत को अपने 12 साल के सूखे को खत्म करना है. उसके अलावा भी सभी देशवासी भारत को वर्ल्ड कप विजेता के रूप में देखना चाहती है. लेकिन अगर बात करें भारत के रन मशीन किंग कोहली की तो उनकी आज की पारी भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रही और उन्होंने टीम के मुश्किल वक्त में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया और अर्धशतक जमाया.

कोहली ने बल्ले से उगला आग!

साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े है. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए विराट कोहली ने अपने बल्ले से आग उगला है. इसी दौरान उन्होंने वर्ल्ड में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड उन्होंने यहां तोड़े है. पहला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड और दूसरा एक वर्ल्ड में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉड. इन तमाम रिकॉर्ड के बीच उन्होंने एक जगह पक्की कर ली है.

क्या है कोहली का रिकॉर्ड ?

विराट कोहली ने इस बार के वर्ल्ड कप में कुल 11 मैच में 765 रन बनाए है. विराट कोहली का इस वर्ल्ड में जो प्रदर्शन रहा है उसके रिपोर्ट पर आइए डालते है एक नजर…

  • कुल मैच : 11

  • कुल पारी : 11

  • कुल रन : 765

  • स्ट्राइक रेट : 90.31

  • औसत रन : 95.62

  • उच्च स्कोर : 117

  • कुल शतक : 3

  • कुल अर्द्धशतक : 6

  • कुल चौके : 68

  • कुल छक्के : 9

Also Read: IND Vs AUS Final: शाम में कब पड़ेगा मैदान पर ओस, क्या बिगड़ेगा भारत का खेल, क्या है अनुमान?
टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

अपने इसी रिकॉर्ड की वजह से उन्होंने इस वर्ल्ड में गोल्डन बैट पर अपनी मोहर लगा दी है. इस वर्ल्ड कप के गोल्डन बैट के विजेता भारत के रन मशीन विराट कोहली बन चुके है. साथ ही सबसे खास बात यह है कि इस सूची में दूसरा नाम भी एक भारतीय का ही है. वह भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का. उन्होंने कुल 11 पारियों में 597 रन बनाए है. इन दोनों को मिलाकर भारत के कुल चार बल्लेबाज शामिल है. श्रेयस अय्यर ने कुल 11 पारियों में 530 रन बनाए वहीं, केएल राहुल के खाते में कुल 452 रन आए.

Next Article

Exit mobile version